Story Content
राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव कई वर्षों के बाद गुरुवार को संसद पहुंचे। संसद पहुंचते ही लालू यादव ने सबसे पहले वहां जाकर परिसर में मौजूद लोगों से बात की. दरअसल, चारा घोटाले में लालू यादव जेल की सजा काट रहे हैं. उन्होंने आखिरी बार 2013 में संसद का दौरा किया था। लालू प्रसाद यादव गुरुवार को जब संसद पहुंचे तो उन्होंने वहां मौजूद मीडियाकर्मियों से बातचीत की। जेल से बाहर आने के बाद पहली बार मीडिया से रूबरू हुए लालू यादव.
हालांकि उन्होंने संसद के मानसून सत्र की कार्यवाही में हिस्सा नहीं लिया, लेकिन वहां कोरोना की वैक्सीन लेने पहुंचे थे. लालू प्रसाद यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिहार हर क्षेत्र में पिछड़ रहा है, उसे वापस पटरी पर लाना मुश्किल होगा. बिहार विधानसभा में सभी विधायकों को अंदर बंद कर पुलिसकर्मियों ने पीटा, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि राज्य में जाति जनगणना होनी चाहिए और मैं हमेशा से इस बात को उठाता रहा हूं.




Comments
Add a Comment:
No comments available.