Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

सिक्कों पर आई RBI की बड़ी Update!

सिक्कों पर आई RBI की बड़ी Update! ₹1, ₹2, ₹5, ₹10, ₹20 Coin New Update

Advertisement
Instafeed.org

By Priyanka Giri | Faridabad, Haryana | खबरें - 11 December 2025

देश के अलग-अलग शहरों में अलग-अलग हिस्‍सों में लोगों के बीच सिक्‍कों को लेकर अक्‍सर अफवाह फैलती रही है. मगर अब केंद्रीय बैंक RBI के एक मैसेज ने सिक्‍कों को लेकर चल रही ऐसी तमाम कन्फ्यूजन दूर कर दी है. आरबीआई ने व्‍हॉट्सऐप के जरिये सिक्‍कों पर सलाह जारी की है. RBI ने कहा है कि 50 पैसे, 1 रुपये, 2 रुपये, 5 रुपये, 10 रुपये और 20 रुपये के सभी सिक्के—चाहे उनका डिजाइन अलग क्यों न हो, पूरी तरह वैध हैं. इन्हें लंबे समय तक प्रचलन में रखा जाएगा. केंद्रीय बैंक ने बताया कि समय-समय पर सिक्कों में सुरक्षा और गुणवत्ता सुधार के लिए डिजाइन बदले जाते हैं. जिससे एक ही मूल्य के सिक्कों के कई मॉडल बाजार में मौजूद रहते हैं. लेकिन इससे उनके मूल्य पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता. बैंक के मुताबिक, किसी भी सिक्के को यह कहकर ठुकराना कि उसका डिजाइन अलग है, नियमों के खिलाफ है और इससे अनावश्यक भ्रम फैलता है. इसलिए लोगों से अपील है कि वे ऐसी गलत सूचनाओं पर ध्यान न दें और सिक्कों का सामान्य रूप से लेन-देन जारी रखें।

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.