दहला काबुल एयरपोर्ट, फिर दागे गए रॉकेट

अफगानिस्तान के काबुल में सोमवार सुबह फिर रॉकेट दागे गए हैं. सुबह करीब 6.40 बजे यहां काबुल एयरपोर्ट के पास रॉकेट्स से हमला किया गया है

  • 1438
  • 0

अफगानिस्तान से फिर दिल दहला देने वाली खबर सामने आयी है, काबुल हवाई अड्डे पर दागे गए हैं रॉकेट, हालात इतने भयावय है जिसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता. अफगानिस्तान के काबुल में सोमवार सुबह फिर रॉकेट दागे गए हैं. सुबह करीब 6.40 बजे यहां काबुल एयरपोर्ट के पास रॉकेट्स से हमला किया गया है.  जानकारी के अनुसार एक वाहन से इन रॉकेट्स को निशाना बनाया गया था. इन रॉकेट्स की वजह की वजह से अलग-अलग जगहों पर धुएं का गुबार उठ रहे हैं, कई जगह आग भी लगी है और कई वाहनों को नुकसान पहुंचा है.  ये हमला किसने किया है, इसका अभी पता नहीं चला है. 


आपको बता दें इस हमले की वजह से कई वाहनों को नुकसान पंहुचा है, तालिबानियों के ऐलान के मुताबिक अमेरिकी सेना को 31 अगस्त तक काबुल छोड़ना है लेकिन उससे पहले ही काबुल एयरपोर्ट और आसपास के इलाके को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इसके पहले भी काबुल एयरपोर्ट पर आतंकी हमला किया जा चुका है जिसमें 13 अमेरिकी सैनिक समेत 72 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए थे. मीडिया की माने तो काबुल एयरपोर्ट के पास यूनिवर्सिटी के किनारे से एक वाहन से ये रॉकेट दागे गए. हालांकि काबुल एयर फील्ड डिफेंस सिस्टम ने कई रॉकेट्स को नाकाम कर दिया है.


अफगानिस्तान के लोग काफी डरे हुए हैं, जब अभी अमेरिकी सैनिकों के होते हुए हालत इतने ख़राब हैं तो सोचिए अमेरिकी सैनिकों के चले जाने के बाद अफगानिस्तान की क्या स्थिति होगी, बता दें तालिबानियों के एक कप्तान का बयान सामने आया था जिसमें उसने अफगानिस्तान से सिया मुसलमानों का वजूद ही ख़त्म करने की बात कही हैं, फ़िलहाल तालिबानियों ने काबुल एयरपोर्ट को घेर रखा है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT