पश्चिम बंगाल में बीरभूम हिंसा को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस मुद्दे को लेकर आज पश्चिम बंगाल विधानसभा में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) और भाजपा विधायक आपस में भिड़ गए. जिसके बाद भाजपा के पांच विधायकों को निलंबित कर दिया गया. निलंबित विधायकों में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी भी शामिल हैं. बंगाल विधानसभा के बजट सत्र का आज आखिरी दिन था.
A new low for democracy in West Bengal.
— Dr. Sukanta Majumdar (@DrSukantaBJP) March 28, 2022
TMC MLAs assaulted BJP MLAs inside the assembly on demanding the discussion on Rampurhat massacre.
Political violence, murders, rapes and appeasement is increasing in Bengal under @MamataOfficial govt with each passing day. pic.twitter.com/Xtmk19Y4p1
किन नेताओं को किया गया सस्पेंड
शुभेंदु अधिकारी
मनोज तिग्गा
शंकर घोष
दीपक बर्मन
नरहरि महतो
बीरभूम मामले पर चर्चा के दौरान टीएमसी विधायक आपा खो बैठे: भाजपा
भाजपा ने दावा किया है कि जब पार्टी ने बीरभूम मुद्दे पर चर्चा की मांग की तो टीएमसी विधायक आपा खो बैठे और हाथापाई करने लगे। इस दौरान बीजेपी विधायक मनोज तिग्गा के साथ मारपीट की गई. हंगामे के बाद बीजेपी विधायकों ने सदन से वाकआउट कर दिया. कहा जा रहा है कि टीएमसी विधायक असित मजूमदार को भी हाथापाई में कथित तौर पर नाक में चोट लगी है. सदन से बहिर्गमन के बाद भाजपा विधायकों ने भी विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.
Comments
Add a Comment:
No comments available.