Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

लोकसभा में मचा हंगामा, कांग्रेस अध्यक्ष पर बरसे बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के द्वारा दिए गए बयान पर संसद के दोनों सदनों में बीजेपी के सांसदों ने जमकर हंगामा किया. बीजेपी सांसदों ने मल्लिकार्जुन खरगे दिए गए विवादित बयानों पर माफी की मांग की .

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 20 December 2022

सदन का शीतकालीन सत्र जारी है. मंगलवार यानी की आज सत्र शुरु होते ही काफी हंगामा हुआ. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के द्वारा दिए गए बयान पर संसद के दोनों सदनों में बीजेपी के सांसदों ने जमकर हंगामा किया. बीजेपी सांसदों ने मल्लिकार्जुन खरगे दिए गए विवादित बयानों पर माफी की मांग की . सदन में हंगामे के चलते लोकसभा का कार्यवाही 11:30 बजे स्थगित करनी पड़ा.

लोकसभा में बीजेपी सांसद निशीकांत दूबे कांग्रेस अध्यक्ष पर जमकर निशाना साधा. निशीकांत दूबे ने सदन में बताया कि उनके नाना भी कांग्रेसी थी और आजादी की लड़ाई में तकरीबन 5 साल तक जेल में भी रहे थे. बीजेपी सांसद ने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी दूसरे के योगदान को कम आंकती है. 

बीजेपी सांसद निशीकांत दूबे ने कहा कि, "खरगे साहब की पार्टी सबको कुत्ता ही समझती है. मेरे नाना लगभग 5 साल तक जेल में रहे, वो कांग्रेस में थे. जिसे कुछ पता ही नहीं है, वो ऐसी बातें बोलते हैं. कांग्रेस ने आज तक सबको कुत्ता ही समझा है."उधर राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे अपने पर बयान पर अडिग रहे उन्होंने कहा कि मैंने जो भी कहा है वह सदन के बाहर कहा है. 

खरगे ने दिया था विवादित बयान 

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बीते दिन सोमवार को बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा था,  "आजादी की लड़ाई में कांग्रेस के कई नेताओं ने अपनी जान दी, लेकिन भाजपा वालों के घर से आजादी की लड़ाई में एक कुत्ता भी नहीं मरा."

मल्लिकार्जुन खरगे ने इसी कड़ी में आगे कहा था कि, "सरहद पर हमारे 20 जवान शहीद हो गए और 18 बार मोदी जी चीन के शी जिनपिंग मिले, झूले पर बैठे. आप लोग मिल रहे हैं, पर अगर हम कहें चर्चा करो तो चर्चा करने के लिए तैयार नहीं हैं." खरगे ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कह था, "बाहर तो शेर की तरह से बात करते हैं, लेकिन चलना चूहे जैसा है." 


Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.