Story Content
पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच काफी तनाव देखने को मिल रहा है। पाकिस्तान की हालत इस वक्त कितनी पतली है इसको लेकर एक बड़ा बयान सामने आया है। यह बयान पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने दिया है। उन्होंने ये साफ कर दिया है कि पाकिस्तानी सेना पहले से ही युद्ध जैसी परिस्थितियों में लड़ रही है और वो कई मोर्चे पर फंसी हुई है।
दरअसल अफरीदी ने बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में जारी अस्थिरता का जिक्र करते हुए कहा कि हालात काफी ज्यादा गंभीर हैं। बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी, बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान जैसे आतंकी संगठनों के लगातार हमलों से सेना को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। पाकिस्तान में बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी का कहर देखने को मिला, जब उन्होंने जाफर एक्सप्रेस नाम की एक ट्रेन को हाईजैक कर लिया। पाकिस्तानी मीडिया की कई रिपोर्ट कहती है कि बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी, बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान जैसे आतंकी संगठन पाकिस्तान सेना पर लगातार हमले कर रहे हैं। सेना को हर महीने अपने जवानों की जान दांव पर लगानी पड़ रही है। सुरक्षा बलों पर घात लगाकर किए जा रहे हमले पाकिस्तान में आम बात हो चुकी है।
भारत को लेकर शाहिद ने कही थी ये कड़ी बात
आपकी जानकारी के लिए बता दें इससे पहले शाहिद अफरीदी ने समा टीवी से बात करते हुए कहा था कि मुझे हैरत होती है कि हमले के एक घंटे के बाद ही उनका मीडिया बॉलीवुड बन गया। खुदा के लिए हर कुछ को बॉलीवुड मत बनाओ। मैं हैरान हो गया, बाकी मैं इसका मजा ले रहा था जिस तरह की वो बातें कर रहे थे। शाहिद अफरीदी ने समा टीवी पर बोलते हुए कहा था कि भारत में पटाखा फट जाता है तो भी कहते हैं पाकिस्तान ने किया। तुम लोगों की 8 लाख की फ़ौज है कश्मीर में और ये हो गया। इसका मतलब नालायक हो, निकम्मे हो ना तुम लोग कि सिक्योरिटी दे नहीं सके लोगों को।''
Comments
Add a Comment:
No comments available.