Story Content
भारत की पाकिस्तान के साथ युद्ध जैसी स्थिति जब पैदा हो गई थी उस वक्त कई देश पाकिस्तान के साथ खड़े होते हुए नजर आए। इस लिस्ट तुर्किए और अजरबैजान जैसे देश शामिल थे। तुर्किए ने अजरबैजान के साथ मिलकर पाकिस्तान का साथ भारत के खिलाफ किया था। अब दोनों देशों के खिलाफ भारत एक साथ लड़ाई लड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। इस पर बीजेपी नेता औऱ पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन अपना रिएक्शन देते हुए दिखाई दिए हैं।
शाहनवाज हुसैन ने इसके संबंध में एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया। अपनी बात में उन्होंने लिखा, "जो देश पाकिस्तान का यार है, वो भारत के लिए गद्दार है। तुर्किए और अजरबैजान ने 40 करोड़ भारतीयों के दिल को चोट पहुंचाई है। भारत सरकार सख्त कदम उठा रही है और उठाएगी। आतंक के समर्थकों को जवाब मिलेगा।"
तुर्किए-अजरबैजान का बॉयकॉट शुरू
वहीं, भारत में तुर्किए और अजरबैजान का बॉयकॉट शुरू कर दिया गया है. सोशल मीडिया पर #BoycottTurkey और #BoycottAzerbaijan जैसे हैशटैग की बाढ़ आ गई है. भारतीय दोनों देशों की पर्यटन अर्थव्यवस्था पर प्रहार करने की तैयारी में हैं। इसके अलावा देश की कई प्रमुख ट्रैवल एजेंसियों ने अब इन दोनों देशों के टूर पैकेज बेचने बंद कर दिए हैं। इसके साथ ही इन गंतव्यों के प्रचार-प्रसार को भी रोका जा रहा है. सोशल मीडिया पर #BoycottTurkey और #BoycottAzerbaijan जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं, जिनमें आम नागरिक और इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स दोनों अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। इसके अलावा मशहूर ट्रैवल कंपनी ‘हॉलिडे इंडिया’ के मैनेजिंग डायरेक्टर राकेश जैन ने कहा, “हम व्यवसाय से पहले देश को रखते हैं। जब कोई देश भारत के खिलाफ खड़ा होता है या हमारे दुश्मनों का साथ देता है तो हम वहां अपने पर्यटकों को भेजना सही नहीं समझते।'




Comments
Add a Comment:
No comments available.