Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Sharad Pawar threats: शरद पवार और संजय राउत को मिली जान से मारने की धमकी, फडणवीस ने दिया कार्रवाई का आदेश

Maharashtra News: शरद पवार और संजय राउत को जान से मारने की धमकी मिली है. एनसीपी सांसद सुप्रीया सुले ने मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 09 June 2023

Sharad Pawar and Sanjay Raut get death threats: महाराष्ट्र में एनसीपी (NCP) चीफ शरद पवार और सांसद संजय राउत को जान से मारने की धमकी मिली है. शरद पवार को धमकी उनकी बेटी और एनसीपी सांसद सुप्रीया सुले व्हाटसएप पर मिली है. जबकि संजय राउत को एक वेबसाइट के जरिए धमकी मिली है. सुप्रीया सुले ने मामले में पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है. 

एक वेबसाइट से दी गई धमकी: सुले

मीडिया से बातचीत में सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, 'शरद पवार के नाम से मेरे व्हाट्सएप पर संदेश आया है. उन्हें एक वेबसाइट से धमकी दी गई है और साथ ही संबंधित अकाउंट से भी ऐसे ही संदेश आए हैं. मैं यहां न्याय मांगने आई हूं. मेरी केंद्रीय गृह मंत्री और महाराष्ट्र के गृह मंत्री से मांग है कि ये जो गंदी राजनीति हो रही है, वो रुकनी चाहिए.'

धमकी भरे मिल रही कॉल: सुनील राउत 

वहीं, उद्धव ठाकरे गुट के विधायक सुनील राउत ने कहा, 'सांसद संजय राउत और मुझे कल से जान से मारने के फोन आ रहे हैं और सुबह मीडिया से बात नहीं करने के लिए कहा गया है. मुंबई पुलिस आयुक्त और राज्य के गृह मंत्री को घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है.'

उपमुख्यमंत्री ने दिया कार्रवाई का आदेश 

शरद पवार और संजय राउत को मिली धमकी की खबर पर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, महाराष्ट्र की राजनीति की एक उच्च परंपरा रही है. हमारी राजनीतिक स्तर पर मतभेद हैं, लेकिन विचारों में मतभेद नहीं हैं. किसी भी नेता को धमकी देना या सोशल मीडिया पर खुद को अभिव्यक्त करते हुए शिष्टता की सीमा को पार करना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ऐसे में पुलिस निश्चित रूप से कानून के अनुसार कार्रवाई करेगी.  

 

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.