Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

शिवसेना ने साधा ममता बनर्जी पर निशाना, सामना के जरिए दिया करारा जवाब

पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ दल ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. ऐसा करते हुए उन्होंने कहा था कि इस वक्त कांग्रेस पार्टी डीप फ्रीजर में चली गई है. इसका जवाब जानिए किस तरह से शिवसेना ने ममता बनर्जी को दिया है.

Advertisement
Instafeed.org

By Deepakshi | खबरें - 04 December 2021

इस वक्त पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियां करने में जुटी हुई है. वहीं, उनके मुंबई दौरे के चलते  विपक्षी दलों में हलचल देखने को मिल रही है. एक तरफ जहां सभी विपक्षी पार्टियों में बीजेपी के सामने मजबूत विकल्प खड़ा करना है, इस पर एकमत हैं. वहीं कौन किसे साथ लें और बाहर रखें हैं इस पर विपक्ष में अभी भी विवाद बढ़ता जा रहा है.

वहीं, इन सबके बीच पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ दल ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. ऐसा करते हुए उन्होंने कहा था कि इस वक्त कांग्रेस पार्टी डीप फ्रीजर में चली गई है. एक आलेख में इस बात को कहा गया है कि देश को फिलहाल एक वैकल्पिक मोर्चे की आवश्यकता है. साथ ही विपक्षी दलों ने वह जिम्मेदारी सीएम ममता बनर्जी को दे दी है. खालीपन को भरने के लिए वे उनकी तरफ देख रहे हैं. वह इस वक्त देश में विपक्ष का सबसे लोकप्रिय चेहरा है. वहीं, कांग्रेस की बात करने वाली सीएम ममता बनर्जी को शिवसेना जवाब देती हुई नजर आई है. शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में एक लेख लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा कि कांग्रेस को राष्ट्रीय राजनीति से दूर रखना, फासिस्ट ताकतों की मदद करने के बराबर है. 

सीएम ममता बनर्जी ने की मुंबई आकर राजनैतिक मुलाकात 

अपने कवर लेटर के अंदर शिवसेना ने कहा है कि अपने-अपने राज्य और टूटे-फूटे किले संभालने के एक साथ इस पर तो कम-से-कम एकमत होना जरूरी है. इस एकता का नेतृत्व कौन करे यह आगे का मसला है. पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी बाघिन की तरह लड़ीं और जीतीं. बंगाल की भूमि पर BJP को चारों खाने चित करने का काम उन्होंने किया. उनके संघर्ष को देश ने प्रणाम किया है. ममता ने मुंबई में आकर राजनैतिक मुलाकात की. ममता की राजनीति काग्रेंस उन्मुख नहीं है. पश्चिम बंगाल से उन्होंने कांग्रेस, वामपंथी और भाजपा का सफाया कर दिया. यह सत्य है फिर भी कांग्रेस को राष्ट्रीय राजनीति से दूर रखकर सियासत करना यानी मौजूदा ‘फासिस्ट’ राज की प्रवृत्ति को बल देने जैसा है.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.