Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

उमेश पाल पर पहली गोली चलाने वाला शूटर उस्मान ढेर, 50 हजार का था इनामी

प्रयागराज पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने बताया की उमेश पाल हत्याकांड मामला कौंधियारा क्षेत्र में एक शूटर विजय उर्फ उस्मान से पुलिस की मुठभेड़ हुई.जिसमें उसे गोली लगी. इस पर 50 हजार की इनाम रखा गया था.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | Latest News - 06 March 2023

बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्याकांड में उत्तर प्रदेश पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. उमेश पाल की हत्या में शाामिल शातिर शूटर उस्मान सोमवार तड़के पुलिस मुठभेड़ में मारा गया. बताया जा रहा है कि इसी शूटर ने पहली गोली उमेश पाल और उनकी सुरक्षा में तैनात सिपाही को मारी थी. सोमवार सुबह कौंधियारा में क्राइम ब्रांच से इसकी मुठभेड़ हो गई.

50 हजार का था इनामी 

प्रयागराज पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने बताया की उमेश पाल हत्याकांड मामला कौंधियारा क्षेत्र में एक शूटर विजय उर्फ उस्मान से पुलिस की मुठभेड़ हुई.जिसमें उसे गोली लगी. इस पर 50 हजार की इनाम रखा गया था. इलाज के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी मौत हो गई. इस मुठभेड़ में कौंधियारा थाना का सिपाही नरेंद्र भी जख्मी हो गया. जिसे तुरंत सीएससी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

पोस्टमार्डम के लिए भेजा गया शव 

प्रयागराज के स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल के डॉ.बद्री विशाल सिंह ने एएनआई को बताया उस्मान को गोली लगी थी. जब उसको अस्पताल लाया गया तो उसकी मृत्यु हो चुकी थी. हमने उसका ECG और अन्य जांच कराकर उसे मृत घोषित किया और उसके शरीर को शव गृह भेजा. 

इस हत्याकांड में शामिल एक और अपराधी अरबाज को पुलिस ने प्रयागराज के नेहरु पार्क में मार गिराया था. वह उमेश पाल हत्याकांड के दौरान क्रेटा कार चला रहा था. इसी कार में अपराधी उमेश पाल को मारने के लिए आए थे. जिस नेहरू पार्क में बदमाश का एनकाउंटर हुआ था, वह उमेश पाल के घर से करीब दो किमी दूर है.

24 फरवरी को हुई थी उमेश पाल की हत्या 

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बसपा विधायक रहे राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल और उसके दो गनर की हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद योगी सरकार हरकत में आई और माफिया के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है. माफिया अतीक अहमद के करीबी रहे सभी लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है.

"कहा था ना कि मिट्टी में मिला देंगे: BJP विधायक 

देवरिया से भाजपा विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने ट्वीट करते हुए लिखा है "कहा था ना कि मिट्टी में मिला देंगे !!  उमेश पाल और सुरक्षाकर्मी संदीप निषाद पर पहली गोली चलाने वाला हत्यारा उस्मान भी आज पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गया. 


Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.