Story Content
कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहलगाम हमले में मरे गए शुभम द्विवेदी के परिजनों से वो कानपुर में मिलते हुए दिखाई दिए। राहुल गांधी से मिलकर भावुक होते हुए शुभम के पिता संजय द्विवेदी ने कहा,'अगर आपकी दादी इंदिरा गांधी जिंदा होती, तो यह नहीं होता। उन्होंने ये बात आतंकियों पर सख्त कार्रवाई की मांग को रखते हुए कही। परिवार ने कहा कि सिर्फ छोटी-मोटी कार्रवाई से काम नहीं चलेगा। सरकार आतंकियों को जल्द से जल्द खोजे और उन्हें सजा दें।
इससे पहले राहुल गांधी ने शुभम द्विवेदी की तस्वीर पर फुल चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की थी। उनकी पत्नी ऐशन्या को गले लगाकर उनका हौसला बढ़ाया था। राहुल गांधी ने अपनी बात रखते हुए कहा था कि अगर कांग्रेस सत्ता में होती, तो अब तक सख्त कार्रवाई कर चुकी होती। साथ ही उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर शुभम को शहीद का दर्जा दिलाने की मांग करने की बात तक कही।
फोन पर प्रियंका गांधी से बात
राहुल गांधी ने प्रियंका गांधी को कॉल किया और ऐशन्या से बात करवाई। फोन पर प्रियंका ने कहा,'हम आपके दर्द को समझ सकते हैं, हमने अपने पिता को खोया है। इसपर शुभम के परिजनों ने भी कहा कि आप लोग हमारे दर्द को सबसे बेहतर समझ सकते हैं क्योंकि आपके पिता यानी राजीव गांधी और दादी यानी इंदिरा गांधी ने देश के लिए शहादत दी है। राहुल गांधी करीब 40 मिनट तक शुभम के परिवार के साथ रहे। इस दौरान परिजनों ने राहुल से कहा कि आपकी बात पूरा देश सुनता है, कृपया करके आप हमारे बेटे की आवाज सदन में उठाइए। इस पर राहुल ने परिवार को भरोसा दिलाया।




Comments
Add a Comment:
No comments available.