Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

बहन ने लिए फेरे, उधर करंट लगने से भाई की गई जान, जानिए पूरा मामला

शादी वाले घर में चारों ओर खुशी का माहौल था. बहन की शादी में कोई कमी न रहे इसके लिए भाई ने काफी मेहनत की.

Advertisement
Instafeed.org

By Pooja Mishra | खबरें - 31 May 2023

शादी वाले घर में चारों ओर खुशी का माहौल था. बहन की शादी में कोई कमी न रहे इसके लिए भाई ने काफी मेहनत की. नई दुनिया में कदम रखने से पहले दीदी भी उत्साहित थीं, तो बचपन में बाबुल के आंगन की चहचहाहट और लाड़-प्यार को याद कर उनकी आंखों से आंसू छलक रहे थे. एक तरफ वह सात फेरे ले रही थी.

मौत की सूचना

यहां व्यवस्था बनाने में लगे भाई को जेनरेटर का तार जोड़ने के दौरान करंट लग गया. मौत की सूचना बहन को नहीं दी गई. बड़े-बुजुर्गों ने सर्वसम्मति से विवाह कराने का निर्णय लिया. सोमवार की सुबह विदाई के समय बहन ने भाई को बिना देखे उसके बारे में पूछा तो अचानक घर की सभी महिलाएं जोर-जोर से रोने लगीं. भाई की मौत की खबर सुनकर बहन रोती हुई शव की ओर दौड़ी. किसी तरह लोगों ने उसे रोका और रवाना किया. परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया.

अचानक बिजली गुल

बेलकुर गांव निवासी जंगीलाल की पुत्री किरण की रविवार को शादी थी. बारात मऊ जिले के भैरवपुर मधुबन से आई थी. रात 12 बजे किरण फेरे ले रही थी कि अचानक बिजली गुल हो गई. किरण के भाई अनीश ने मजदूरों को जनरेटर चालू करने के लिए बुलाया नहीं आने पर वह खुद जनरेटर चालू करने चला गया.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.