Story Content
फिल्मों में अक्सर देखने को मिलता है कि कोई मर गया है तो मां की पुकार से जी उठता है. ठीक उसी तरह हरियाणा के बहादुरगढ़ जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, यहां टाइफाइड से पीडित एक बच्चे का दिल्ली में इलाज कराया जा रहा था. ईलाज के दौरान 26 मई को डॉक्टरों ने उस बच्चे को मृत घोषित कर दिया.
{{read_more}}
मौत की खबर सुनकर परिजन परेशान हो गए. बच्चे के माता-पिता बच्चे को लेकर बहादुरगढ़ लौट आए. बच्चे को दफनाने की तैयारी हो रही थी.तभी शोक से डूबी मां जोर-जोर से बच्चे को पुकारने लगी. तभी बच्चा जिंदा हो गया.
{{read_more_top}}
ये कहानी पूरी तरह से सच है. बच्चे की कहानी पर कोई विश्वास नहीं कर रहा है. गांव के आसपास इलाके में खबर आग की तरह फैल गई गांव वालों ने इसे चमत्कार बताया है.




Comments
Add a Comment:
No comments available.