Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

अपनी सहेली के पति पर आया था Smriti Irani का दिल, TV सीरियल से भी ज्यादा रोमांटिक है BJP MP की प्रेम कहानी

अपनी मेहनत के दम पर पहचान बनाने वाली स्मृति ईरानी इन दिनों सुर्खियों में हैं. वह लगातार विपक्ष पर हमले कर रही हैं और अपने ऊपर लगे आरोपों का जोरदार खंडन करती दिख रही हैं.

Advertisement
Instafeed.org

By Jyoti | खबरें - 31 July 2022

अपनी मेहनत के दम पर पहचान बनाने वाली स्मृति ईरानी इन दिनों सुर्खियों में हैं. वह लगातार विपक्ष पर हमले कर रही हैं और अपने ऊपर लगे आरोपों का जोरदार खंडन करती दिख रही हैं. कांग्रेस ने स्मृति की बेटी जोश ईरानी पर फर्जी लाइसेंस पर गोवा में बार चलाने का आरोप लगाया है. भाजपा नेता ने न केवल इस आरोप का खंडन किया है बल्कि कांग्रेस नेताओं पर मानहानि का दावा भी किया है. स्मृति ईरानी अपने परिवार को लेकर काफी प्रोटेक्टिव हैं. पति जुबिन ईरानी से उनके रिश्ते काफी गहरे हैं. स्मृति और जुबिन की प्रेम कहानी के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं.

'सास भी कभी बहू' से घर-घर में पहचान बनाने वाली स्मृति ईरानी एक सफल नेता बन गई हैं. छोटे पर्दे पर उनकी अदाकारी को लोग आज भी याद करते हैं. स्मृति ईरानी ने टीवी पर आने से पहले काफी संघर्ष किया था और इसी दौरान उनकी मुलाकात मोना ईरानी से हुई.

ईरानी बनने से पहले भाजपा नेता का नाम स्मृति मल्होत्रा ​​था, वह अपनी पहचान बनाने के लिए मुंबई आई थीं. आर्थिक तंगी के चलते वह एक रेस्टोरेंट में काम करने लगी. इस दौरान एक अमीर पारसी लड़की मोना ईरानी उसकी दोस्त बन गई.

स्मृति ईरानी मोना की बहुत अच्छी दोस्त बन गई थीं. मोना अरबपति परिवार की बहू थीं. ऐसे में वह पैसों से भी स्मृति की मदद करती थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जब स्मृति ईरानी के पास पैसे नहीं थे तो मोना उन्हें अपने घर ले आई थीं. वहां उनकी मुलाकात जुबिन ईरानी से हुई. जुबिन मोना के पति थे.

जुबिन ने मोना को तलाक दे दिया और वर्ष 2001 में स्मृति ईरानी के साथ सात फेरे लिए. शादी के पहले साल में इस जोड़े ने अपने पहले बच्चे, जौहर का स्वागत किया. इसके बाद साल 2003 में उनकी बेटी का जन्म हुआ. सबसे बड़ी बात यह है कि जुबिन और मोना की बेटी शनेल भी स्मृति के साथ रहती हैं. वह एक असली मां की तरह शेनग को प्यार करती है.

स्मृति ईरानी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी हर सफलता में उनके पति जुबिन का हाथ होता है. उन्होंने अपना पूरा खेल किया है. मैं उनसे सलाह लेता था और बात करता था. इसके लिए हम रोज मिलते थे. आखिर हमने फैसला किया कि क्यों न शादी कर ली जाए. एक अच्छा दोस्त शादीशुदा जोड़ा बनेगा. आज भी दोनों के बीच बहुत प्यार है. स्मृति सोशल मीडिया पर पति और बच्चों के साथ बॉन्डिंग की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.