Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

जानिए देश में अब तक ब्लैक फंगस के कितने मामले सामने आए, कितनों की हुई मौत

देश में ब्लैक फंगस के अब तक 40 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. मरने वालों की संख्या 3 हजार है.

Advertisement
Instafeed.org

By Jyoti | खबरें - 28 June 2021

देश में ब्लैक फंगस के अब तक 40 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. मरने वालों की संख्या 3 हजार है. कोविड-19 को लेकर उच्च स्तरीय मंत्री समूह की 29वीं बैठक में स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन के द्वारा बताया गया, कि देश में ब्लैक फंगस या म्यूकरमाइकोसिस के कुल  40,845 नए के सामने आए हैं. और आपकी जानकारी के लिए बता दे इस संक्रमण की वजह से 3,129 लोगों की मौत हो चुकी है. इन पूरे आंकड़ों की जानकारी स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने सोमवार को दी थी.

इस बैठक की अध्यक्षता में डॉक्टर हर्षवर्धन ने सभी सदस्यों को बताया कि संक्रमित में से 34940 को कोरोनावायरस और 26187 मरीजों को डायबिटीज की बीमारी थी की शिकायत थी. डॉक्टर हर्षवर्धन ने कोविड-19 की रोकथाम के लिए भारत के द्वारा किए गए प्रयासों के बारे में बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण 46,148 केस सामने आए हैं जबकि बीते 24 घंटों में 58,578 लोग ठीक भी हुए हैं

उन्होंने आगे कहती हुए कहा कि भारत में वैक्सीनेशन ने उपलब्ध तहसील की है अब तक लगाई जा चुकी खुराक ओके मामले में भारत अमेरिका से आगे निकल गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिका में 14 दिसंबर 2020 से कोरोनावायरस वायरस का टीका लगाना शुरू हुआ था वहीं भारत में 16 जनवरी को मैक्स इन एशियन की शुरुआत की गई थी और अब तक भारत में अलग-अलग जगह अलग-अलग लोगों को 32,36,63,297 कोरोना के  टीके लग चुके हैं.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.