मैनपुरी से सपा उम्मीदवार डिंपल ने किया नामांकन, अखिलेश ने कहा करेंगे प्रचार

सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन बाद रिक्त हुई मैनपुरी की लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी ने डिंपल यादव को मैदान में उतार दिया है. डिंपल यादव ने आज कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंच कर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.

  • 546
  • 0

सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन बाद रिक्त हुई मैनपुरी की लोकसभा सीट पर समाजवादी  पार्टी ने डिंपल यादव को मैदान में उतार दिया है. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने सोमवार यानी की आज कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंच कर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, रामगोपाल यादव, तेज प्रताप यादव समेत पार्टी के कई नेता और बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे.

नॉमिनेशन के बाद की प्रेस कॉफ्रेंस 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव ने कहा, "आज जब नेताजी नहीं हैं तो मैं मैनपुरी की जनता से यही अपील करना चाहता हूं कि नेताजी के बताएं हुए रास्ते पर हम सब चलेंगे. उनके राजनीतिक, सामाजिक सम्मान और आर्थिक लड़ाई को आगे बढ़ाएंगे."

वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस में डिंपल ने कहा है, "नेताजी मुलायम सिंह यादव ने मैनपुरी को पहचान दी. मुझे पूरी उम्मीद है कि मैनपुरी की जनता का आशीर्वाद हमेशा की तरह इस बार भी समाजवादी पार्टी के साथ रहेगा."

आगे अखिलेश यादव ने कहा है, "डिंपल यहां से प्रत्याशी हैं. मुझे पूरा भरोसा है कि यहां की जनता डिंपल को सदन में भेजेगी. सपा अध्यक्ष ने कहा कि नेताजी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि पूरा का पूरा वोट डिंपल को मिले."  इसके अलावा अखिलेश ने बताया कि वह पत्नी डिंपल के लिए मैनपुरी में चुनाव प्रचार करेंगे. साथ ही उन्होंने ये भी कहा, "मैं जिस दिन से आया हूं तब से चुनाव प्रचार कर रहा हूं."

डिंपल का यह पांचवां चुनाव

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव का यह पांचवां चुनाव है. डिंपल को इस चुनाव को लेकर काफी उम्मीदें हैं. चूंकि मैनपुरी सपा का गढ़ है, इसलिए यहां उन्हें डर तो नहीं है, लेकिन सपा की चुनौती बड़ी लीड के साथ जीत हासिल करना है.

सपा और आरएलडी गठबंधन 

यूपी में समाजवादी पार्टी लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के साथ मिलकर लड़ रही है. पिछले दिनों समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी. इसमें दावा किया था कि उपचुनाव में समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल मिलकर चुनाव लड़ेंगे. मैनपुरी लोकसभा और रामपुर विधानसभा सीट पर सपा प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे. वहीं खतौली विधानसभा सीट पर आरएलडी का प्रत्याशी होगा.


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT