Story Content
दिल्ली-एनसीआर में इस वक्त तेज आंधी का सामना लोग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। मंडी हाउस में तेज आंधी के चलते काफी ज्यादा नुकसान हुआ। मंडी हाउस के इलाके में पेड़ गिरने की वजह से सर्विस लेन में मौजूद गाड़ियों को जमकर नुकसान हुआ। अगले दो घंटे में गरज के साथ बारिश के भी आसार नजर आ रहे हैं। इसके अलावा मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर के पूरे इलाके में धूल भरी आंधी और हल्की बारिश हो सकती है। बिजली गिरने की संभावना बहुत अधिक है।
इसके अलावा हरियाणा के करनाल, पानीपत, गोहाना, गन्नौर, सोनीपत, रोहतक, खरखौदा, झज्जर, फरुखनगर, सोहना, रेवाड़ी, पलवल, बावल, नूंह, औरंगाबाद, होडल और उत्तर प्रदेश के शामली, कांधला, सकोटी टांडा, हस्तिनापुर, चांदपुर, बड़ौत, दौरेला, बागपत, मेरठ, खेकरा, मोदीनगर, कितौर, गढ़मुक्तेश्वर, पिलखुआ, हापुड़, गुलावटी, सियाना, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, जहांगीराबाद, अनूपशहर, शिकारपुर, खुर्जा, पहासू, डिबाई, गभाना, जट्टारी, अत्रौली, खैर, अलीगढ़, नंदगांव, इगलास, बरसाना, राया, हाथरस, मथुरा तथा राजस्थान के भिवाड़ी, तिजारा, खैरथल, अलवर, विराटनगर, नगर, डीग में बादल बरसने के साथ-साथ बारिश होने की संभावना नजर आ रही है। वहीं प्रीतमपुरा में एक एमएम बारिश दर्ज की गई।
बारिश-आंधी से लोगों को मिली गर्मी में राहत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शुक्रवार के दिन सुबह से ही बदल छाए रहे हैं। पहले से ही बारिश और आंधी का मौसम विभाग ने अपना अनुमान जताया थआ। रातभर दिल्ली में हल्की बारिश दर्ज होने की संभावना की गई है। बारिश और तेज हवा के चलते लोगों को भयानक गर्मी से राहत मिलने वाली है।




Comments
Add a Comment:
No comments available.