Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

स्टूडेंट ने खुद को दी दर्दनाक मौत, मुंह में रखकर फोड़ा सुतली बम

मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में 23 अप्रैल को भीषण हादसा हो गया. यहां बीएससी के एक छात्र ने सुतली बम से खुदकुशी कर ली.

Advertisement
Instafeed.org

By Pooja Mishra | खबरें - 23 April 2023

मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में 23 अप्रैल को भीषण हादसा हो गया. यहां बीएससी के एक छात्र ने सुतली बम से खुदकुशी कर ली. उसने अपने मुंह में सुतली बम रखा और बाथरूम में आग लगा दी. बम फटते ही घर में भगदड़ मच गई. परिजन गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले गए. यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घरवाले समझ नहीं पा रहे हैं कि उसने यह कदम क्यों उठाया. क्योंकि, वह पढ़ने में होशियार था. उधर, सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंच गई.

मुंह में सुतली बम

घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है. 24 वर्षीय ब्रजेश खेमराज प्रजापति शहर के कुम्हार मोहल्ला वार्ड 17 में रहता था. 23 अप्रैल को सुबह करीब 9 बजे वह घर पर था. वह बाथरूम में गया और अंदर से ताला लगा दिया. इसके बाद उसने मुंह में सुतली बम डालकर आग लगा ली. कुछ सेकेंड बाद जैसे ही बम फटा युवक के मुंह का जबड़ा पूरी तरह फट गया.

घर में कोहराम

धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि घर ही नहीं, बाहर मौजूद लोग भी सहम गए. लोग तुरंत उसके घर की ओर दौड़ पड़े. वहां भारी भीड़ जमा हो गई. इधर, धमाके की आवाज सुनकर जब घरवालों ने बाथरूम का गेट तोड़ा तो उनके होश उड़ गए. उसके सामने ब्रजेश उर्फ ​​गोलू लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़ा था. बेटे की हालत देख घर में कोहराम मच गया. परिजन बेहोशी की हालत में उसे तुरंत जिला अस्पताल ले गए. लेकिन यहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.