Story Content
इन दिनों सोशल मीडिया पर बर्ड ब्रिगेड का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में हंसों का झुंड पूरे अनुशासन के साथ ताल पर परेड करता नजर आ रहा है. यह वायरल वीडियो डेनमार्क का बताया जा रहा है, जहां एक महिला को सीटी बजाते हुए हंस परेड का नेतृत्व करते देखा जा सकता है. इसके साथ ही बर्ड ब्रिगेड के पीछे एक महिला ढोल बजाती भी नजर आ रही है.
यह भी पढ़ें:Punjab: यूनिवर्सिटी के सामने कबड्डी खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या, वीडियो वायरल
वीडियो में यह पक्षी ब्रिगेड पूरे अनुशासन और अपने स्थिर कदमों के साथ शानदार परेड कर सभी का दिल जीत रही है. उस गली में मौजूद हर कोई इस खूबसूरत नजारे का साक्षी लगता है.ढोल की थाप पर हंस एक दूसरे के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं.बेशक आपने कई परेड भी देखी होंगी लेकिन बर्ड ब्रिगेड की ये परेड अपने आप में बेहद खास है.




Comments
Add a Comment:
No comments available.