Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

ओडिशा में 5 दिनों में तीसरे रुसी नागरिक की मौत से बढ़ा सस्पेंस

मिलाकोव सर्गेई (Milyakov Sergy) पारादीप के रास्ते बांग्लादेश के चटगांव बंदरगाह से मुंबई जा रहे जहाज एमबी अलदना का मुख्य अभियंता था. जहाज के अपने कक्ष में वह सुबह साढ़े चार बजे मृत पाया गया.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 03 January 2023

ओडिशा में मंगलवार यानी की आज एक और रुसी नागरिक की मौत का मामला सामने आया है. बीते 15 दिनों में यह तीसरा मामला है. इस मामले के सामने आने के बाद सस्पेंस बढ़ गया है. मृतक की पहचान 51 वर्षीय मिल्याकोव सर्गेई के रूप में हुई है.  रुसी नागरिक की लाश  ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले के पारादीप बंदरगाह पर लंगर डाले जहाज में मिली. हालांकि मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया है. बता दे कि पहले रुसी सांसद की  भी हार्टअटैक से मौत हो गई थी. अब एक और मौत के बाद रहस्य गहराता जा रहा है. 

मामले में की जा रही है जांच

मिलाकोव सर्गेई (Milyakov Sergy) पारादीप के रास्ते बांग्लादेश के चटगांव बंदरगाह से मुंबई जा रहे जहाज एमबी अलदना का मुख्य अभियंता था. जहाज के अपने कक्ष में वह सुबह साढ़े चार बजे मृत पाया गया. पारादीप पत्तन न्यास के अध्यक्ष पीएल हरानंद ने रूसी इंजीनियर की मौत की पुष्टि की और कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

ओडिशा में रूसी नागरिकों की मौत 

बता दें कि बीते 15 दिनों में ओडिशा में तीन रूसी नागरिकों की मौत के मामले सामने आ गए हैं. इससे पहले 24 दिसंबर को सॉसेज टाइकून एंटोव की पिछले शनिवार को होटल की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई थी. इसी होटल में 22 द‍िसंबर को हार्ट अटैक से एक और रूसी पर्यटक की मौत हुई थी. होटल के कर्मचारियों ने कमरे में चारों तरफ शराब की टूटी हुई बोतलें और प्लेटें बिखरी पड़ी होने की बात कही थी.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.