तालिबान का गजनी पर कब्जा, काबुल के और ‘करीब’ पहुंचे लड़ाके, अब तक दस प्रांतीय राजधानियों पर काबिज हुआ संगठन

वहीं, अमेरिकी खुफिया एजेंसी ने दावा किया है कि 30 दिनों के भीतर तालिबान अफगानिस्तान की राजधानी काबुल को बाकी हिस्सों से अलग कर देगा.

  • 1421
  • 0

तालिबान (Taliban) ने काबुल (Kabul) के नजदीक एक और प्रांतीय राजधानी गजनी (Ghazni) पर गुरुवार को कब्जा जमा लिया. अमेरिकी और नाटो सैनिकों (NATO Troops) की वापसी के बीच तालिबान ने अफगानिस्तान (Afghanistan) के अलग-अलग हिस्सों में बमबारी जारी रखी है. इस दौरान एक हफ्ते से अधिक समय गजनी तालिबान के हाथों में जाने वाली 10वीं प्रांतीय राजधानी हो गई है. तालिबानी लड़ाकों ने काबुल से सिर्फ 130 किमी दूर दक्षिण-पश्चिम में स्थित गजनी शहर पर इस्लामी उद्घोषणा वाले सफेद झंडे को फहराया.


दो स्थानीय अधिकारियों ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि एक खुफिया अड्डे और शहर के बाहर सेना के ठिकानों पर छिटपुट लड़ाई जारी रही. तालिबान ने गजनी प्रांत की राजधानी गजनी में अपनी मौजूदगी को दिखाते हुए ऑनलाइन वीडियो और तस्वीरें रिलीज की हैं. अफगान सुरक्षा बलों और सरकार ने लड़ाई को लेकर मांगे जा रहे जवाब पर कोई टिप्पणी नहीं की है. हालांकि, राष्ट्रपति अशरफ गनी महीने के अंत में अमेरिकी और नाटो सैनिकों की वापसी से पहले अपने देश के विशेष बलों और अमेरिकी वायुशक्ति के जरिए तालिबान पर हमला कर रहे हैं.


काबुल की रक्षा जल्द बन सकती है सरकार की प्राथमिकता

हालांकि, अभी तक राजधानी पर सीधे तौर पर कोई खतरा नहीं है. मगर तालिबान जिस गति से देश के अलग-अलग प्रांतों की राजधानियों पर कब्जा जमा रहा है. उसे देखकर ये सवाल उठ खड़ा हुआ है कि अफगान सरकार कितने दिनों तक अपने नियंत्रण वाले इलाकों पर कब्जा जमाए रख सकेगी. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में तालिबान की बढ़त को देखते हुए अपनी रक्षा के लिए सरकार को सैनिकों की तैनाती काबुल में करनी पड़ सकती है. दूसरी ओर, देश के अलग-अलग शहरों से हजारों लोग तालिबान की हिंसा से बचने के लिए काबुल पहुंचे हैं.


स्थानीय नेताओं ने की गजनी के तालिबान के हाथों में जाने की पुष्टि

गजनी प्रांतीय परिषद के सदस्य अमानुल्लाह कामरानी ने बताया कि शहर के बाहर दो ठिकाने सरकारी बलों के कब्जे में हैं. गजनी के एक विधायक मोहम्मद आरिफ रहमानी ने इसी तरह कहा कि शहर तालिबान के हाथों में चला गया है. इसी बीच तालिबान के गढ़ हेलमंद प्रांत की राजधानी लश्कर गाह में जबरदस्त लड़ाई छिड़ी हुई है. चारों ओर से घिरे हुए सुरक्षा बल के जवान राजधानी को बचाने के लिए जुटे हुए हैं. एक हफ्ते से जारी भयंकर तालिबानी कार्रवाई में पहले ही नौ शहरों पर पूरी तरह कब्जा कर लिया है.


90 दिनों में पूरे अफगानिस्तान पर हो सकता है तालिबान का कब्जा

वहीं, अमेरिकी खुफिया एजेंसी ने दावा किया है कि 30 दिनों के भीतर तालिबान अफगानिस्तान की राजधानी काबुल को बाकी हिस्सों से अलग कर देगा. वहीं, 90 दिनों में तालिबान उस पर पूरी तरह से कब्जा कर लेगा. अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) को यह खुफिया रिपोर्ट सौंपी है. इससे पहले माना जा रहा था कि अफगानिस्तान पर कब्जा करने में तालिबान को कम से कम 12 महीने का समय लगेगा. इस समय अफगानिस्तान के 65 फीसदी हिस्से पर तालिबान का कब्जा है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT