Tamil Nadu: दोस्तों ने शादी पर शगुन में दिया पेट्रोल-डीजल, लगातार बढ़ रही तेल की कीमतें

महंगाई के इस दौर में नवविवाहित जोड़े को उनके दोस्त पेट्रोल-डीजल गिफ्ट में दिया. जानिए पूरा मामला.

  • 838
  • 0

शादियों का सीजन चल रहा है. वही शादियों में लोग नवविवाहित जोड़े को तरह-तरह के गिफ्ट देते है. वहीं हमारे सामने एक ऐसा मामला सामने आया है जहां लोग शादी में शागुन के तौर पर पेट्रोल-डीजल दे रहे है. चालिए जानते है पूरा मामला.

यह भी पढ़ें:Punjab: यूनिवर्सिटी के सामने कबड्डी खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या, वीडियो वायरल

मिला 1-1 लीटर पेट्रोल-डीजल

ताजा मामला तमिलनाडु के चेयूर का है. इधर ग्रेस कुमार और कीर्तना के दोस्तों ने उन्हें शादी के तोहफे में 1 लीटर पेट्रोल और 1 लीटर डीजल दिया है. दोस्तों के इस अनोखे तोहफे को देखकर पहले तो यह नवविवाहित जोड़ा हैरान रह गया. बाद में उन्होंने सहर्ष अपने मित्रों की चिंता स्वीकार की. दूल्हा-दुल्हन ने स्टेज पर ही पेट्रोल-डीजल लेते हुए दोस्तों के साथ फोटो भी खिंचवाई, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.

यह भी पढ़ें:सूरज पर बनी 2 लाख KM लंबी 'आग की घाटी', उठ रही गर्म लपटें

हर रोज बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दाम

देश में 22 मार्च से पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. कीमतों में बढ़ोतरी का असर तमिलनाडु पर भी पड़ा है. यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 110.85 रुपये प्रति लीटर और डीजल 100.94 रुपये प्रति लीटर तक मिल रहा है. कीमतों में इस बढ़ोतरी ने आम आदमी की जेब की हालत दयनीय बना दी है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT
©2023 Instafeed