Story Content
मराठी इंडस्ट्री में शौक की लहर दौड़ गई जब ये खबर सामने आई कि एक्ट्रेस ईश्र्वरी देशपांडे की कार दुर्घटना में मौत हो गई. पुणे की रहने वाली मराठी एक्ट्रेस ईश्र्वरी देशपांडे महज 25 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गई. जानकारी के मुताबिक एक्ट्रेस ईश्र्वरी के साथ उनके दोस्त शुभम दोगड़े भी कार में मौजूद थे और दोनों की गोवा में कार हादसे में मौत हो गई.
कैसे हुई मौत?
कहा जा रहा है कि सोमवार की सुबह उनकी कार गोवा के अरपोरा इलाके में गहरे पानी में जा गिरी और पानी में डूबने से दोनों की जान चली गई. पुलिस ने कार के अंदर से शवों को बरामद किया और जांच में पता चला कि कार की रफ्तार तेज थी जिसकी वजह से कार का बैलेंस बिगड़ गया और कार गहरे पानी में जा गिरी. आपको बता दें एक्ट्रेस इश्र्वरी गोवा में अपने दोस्त शुभम के साथ छुट्टियां मनाने गई थी. जिसके बाद दोनों ही सोमवार की सुबह मृत पाए गए.
गाड़ी की रफ्तार
वहीं स्थानीय इंस्पेक्टर के मुताबिक ये दुर्घटना करीब सुबह 5:30 बजे की है. कार की रफ्तार काफी तेज होने के कारण कार का कंट्रोल खो गया और डिसबेलैंस होकर गाड़ी पलट कर पानी में गिर गई और सेंट्रेल लॉक की वजह से दोनों ही गाड़ी का दरवाज़ा खोलने में असमर्थ रहे और झटपटा कर अपना दम तोड़ दिया. जब तक घटना की जानकारी पुलिस को मिली तब तक बहुत देर हो चुकी थी.




Comments
Add a Comment:
No comments available.