Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

शिव का अभिनय करने वाले कलाकार को मंच पर आया हार्ट अटैक हुई मौत

उत्तर प्रदेश के जैनपुर में रामलीला मंचन के दौरान भगवान शिव का अभिनव कर रहे कलाकार की लाइव मौत का विडियो वायर हो रहा है. रामलीला के पहले दिन ही भगवान शिव की आरती हो रही थी इसी दौरान शिव का अभिनय कर रहा व्यक्ति अचानक गिर गया.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 12 October 2022

उत्तर प्रदेश के जैनपुर में रामलीला मंचन के दौरान भगवान शिव का अभिनव कर रहे कलाकार की लाइव मौत का विडियो वायर हो रहा है. रामलीला के पहले दिन ही भगवान शिव की आरती हो रही थी इसी दौरान शिव का अभिनय कर रहा व्यक्ति अचानक गिर गया. स्थानीय लोगों द्वारा अस्पताल  ले जाया गया. मगर डॉक्टरों  ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद गांव में शोक की तरह दौड़ उठी. इस साल रामलीला का मंचन भी स्थगित कर दिया गया. बता दें कि मछलीशहर तहसील के क्षेत्र के बेलासिन गांव में 1970 से आदर्श रामलीला नाट्य समिति बैनर तले गांव वालों की मदद से हर साल रामलीला कार्यक्रम का आयोजन होता चला आ रहा है. इसी गांव के निवासी राम प्रसाद उर्फ़ छब्बन पाण्डेय (55) रामलीला में भगवान शिव का अभियान कर रहे थे. सोमवार को रामलीला मंचन का पहला दिन था. शुरुआत में भगवान शिव की आरती के दौरान आचानक मंच पर गिरकर उनकी मौत हो गयी.

आरती के दौरान हुई मौत 

शिव का अभिनव करने वाले भगवान शिव का अभिनय करने वाले मृतक राम प्रसाद पाण्डेय रामलीला मंच पर अभिनय कर रहे थे. उनके सामने लोग पूजा की थाली लेकर दीप जलाकर आरती कर रहे थे. इसी दौरान कलाकार के सीने में आचानक दर्द होने लगता है जिससे वह पीछे की तरफ मंच पर गिर पड़ते हैं. आरती रोककर वहां मौजूद लोग उन्हें उठाकर मछली शहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, लेकिन आरोप है कि वहां कोई चिकित्सक नहीं मिला. इसके बाद उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया.

5 वर्षों से कर रहे थे शिव का अभिनव 


मीडिया से बात चीत के दौरान गाव वालों ने बताया कि मृतक राम प्रसाद उर्फ छब्बन पाण्डेय बेलासिन गांव में आदर्श रामलीला नाट्य समिति के बैनर तले होने वाली रामलीला में पिछले करीब 5 वर्षों से भगवान शिव का अभिनय कर रहे थे. 





Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.