बदला खेल रत्न पुरस्कार का नाम, अब मेजर ध्यानचंद के नाम पर होगा अवॉर्ड

केंद्र सरकार ने भारत में खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदल दिया गया है

  • 1307
  • 0

केंद्र सरकार ने भारत में खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदल दिया गया है, खेल रत्न पुरस्कार का नाम राजीव गांधी के नाम पर हुआ करता था, वो अब बदल कर मेजर ध्यानचंद अवॉर्ड हुआ करेगा. खेल रत्न पुरस्कार का नाम राजीव गाँधी अवार्ड तब से है जब से राजीव गाँधी प्रधानमंत्री बने थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी. पीएम ने टोक्यो ओलंपिक्स में हुए शानदार प्रदर्शन का जिक्र करते हुए ये ट्वीट किया है.


आपको बात दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि ‘मुझे पूरे भारत के नागरिकों से खेल रत्न पुरस्कार का नाम मेजर ध्यानचंद के नाम पर रखने के लिए कई अनुरोध प्राप्त हो रहे हैं. उनकी भावना का सम्मान करते हुए, खेल रत्न पुरस्कार को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार कहा जाएगा’. नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेजर ध्यान चंद (Major Dhyan Chand India) भारत के उन अग्रणी खिलाड़ियों में रहे हैं जो भारत के लिए सम्मान और गौरव लाए. यह सही है कि हमारे देश का सर्वोच्च खेल सम्मान उन्हीं के नाम पर रखा जाएगा.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT