बिहार में बाढ़ ने मचाई तबाही, केंद्रीय टीम 6 सितंबर को करेगी बिहार का दौरा

बिहार में बाढ़ से मची तबाही का जायजा लेने के लिए सोमवार यानि 6 सितंबर को केंद्रीय टीम बिहार पहुंच रही है.

  • 920
  • 0

बिहार में बाढ़ से मची तबाही का जायजा लेने के लिए सोमवार यानि 6 सितंबर को केंद्रीय टीम बिहार पहुंच रही है. गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में आ रही छह सदस्यों की यह टीम 8 सितंबर तक बिहार के बाढ़ प्रभावित जिलों का दौरा करेगी. केंद्रीय टीम पटना आने के बाद बाढ़ से हुए नुकसान को लेकर राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक करेगी. हाल ही में बिहार सरकार ने केंद्र सरकार से टीम भेजकर बाढ़ से नुकसान का आकलन कराने की गुज़ारिश की थी. बता दें जल संसाधन विभाग ने उत्तर बिहार के सभी जिलों को अलर्ट किया है.


आपको बता दें  इस बार केंद्रीय टीम के कार्यक्रम के मुताबिक ही राज्य के अधिकारियों को रूट तय करना है. केंद्रीय टीम के वापस लौटने के बाद राज्य सरकार द्वारा केंद्र से मदद के लिए अपना ज्ञापन सौपेगी जिसमें हर क्षेत्र में हुए नुकसान का विस्तार से ब्यौरा दिया जाएगा. बिहार के कई इलाक़े ऐसे हैं जहां बाद की वजह से क्षति हुई है.बाढ़ की वजह से लोगों के घर में भी पानी घुस गया है, यहाँ तक कि कुछ घर पानी में ढह गए हैं.


नेपाल के पोखरा में भारी बारिश की वजह से बिहार के नदियों का जलस्तर एक बार फिर बढ़ने लगा है. इसे लेकर जल संसाधन विभाग ने उत्तर बिहार के सभी जिलों को हाई अलर्ट पर रहने को कह दिया है.जल संसाधन विभाग द्वारा मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, वैशाली, पूर्वी चंपारण और पश्चिम चंपारण के जिलों में अधिक सावधानी बरतने और तटबंधों की निगरानी करने का आदेश दिया है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT