Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Animal Review: Ranbir Kapoor ने मचाया धमाल, बॉबी को दिया कम टाइम

संदीप रेड्डी वांगा ने वादा किया था कि वो एक ऐसी वायलेंट फिल्म लेकर आएंगे, जैसी अभी तक इंडियन ऑडियंस ने नहीं देखी होगी. ‘एनिमल’ का फर्स्ट हाफ ही साबित करता है कि वांगा ने अपना वादा पूरा किया है.

Advertisement
Video Credit: Ranbir Kapoor
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | खबरें - 01 December 2023

संदीप रेड्डी वांगा ने वादा किया था कि वो एक ऐसी वायलेंट फिल्म लेकर आएंगे, जैसी अभी तक इंडियन ऑडियंस ने नहीं देखी होगी. ‘एनिमल’ का फर्स्ट हाफ ही साबित करता है कि वांगा ने अपना वादा पूरा किया है. फिल्म का फर्स्ट हाफ ही लगभग पौने दो घंटे लंबा है. लेकिन ‘एनिमल’ का एक-एक मिनट जनता को बांधकर रखता है. फाइनली मचअवेटिड फिल्म 'एनिमल' आखिरकार आज सिनेमाघरों में आ गई है। और ऑडियं के रिव्यूज भी सामने आ चुके है. एनिमल देखने के बाद लोग इस मूवी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। 


मूवी देखने के बाद ऑडियंस ने रणबीर की एक्टिंग की जमकर तारीफ की..लोगों ने रणबीर कपूर को वन मैन शो बताया. ऑडियंस ने दूसरे हाफ को पहले हाफ से ज्यादा शानदार बताया।


बॉबी देओल का आखिरी सीन ट्रेलर में धमाल मचाता है लेकिन बॉबी देओल के नाम पर जनता को बेवकूफ ही बनाया गया है क्योंकि ऑडियंस का कहना है कि बॉबी को स्क्रीन टाइम कम दिया गया है.


फिल्म की कहानी की बात की जाए तो ये कहानी है रणबीर कपूर की जो अपने पापा अनिल कपूर से बहुत प्यार करते हैं. लेकिन पापा रणबीर से उतना प्यार नहीं करते. पापा पर हमला हो जाता है  और फिर रणबीर की जिंदगी का मकसद हो जाता है उस कातिल को ढूंढना और इसी मकसद पर ये फिल्म चलती है.कहानी सिंपल लग रही होगी,लेकिन इसमें बहुत सारे ट्विस्ट एंड टर्न आते हैं और ये देखने आपको थिएटर जाना होगा.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.