Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

बजट 2024 में आम जनता को मिली ये चीजें खास, ये हैं मोदी सरकार के बड़े ऐलान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2024-2025 का बजट संसद में पेश किया गया। इस बजट को पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा था कि देश में रोजगार के मौके बढ़ते ही चले जा रहे हैं।

Advertisement
Image Credit: बजट
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | खबरें - 01 February 2024

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2024-2025 का बजट संसद में पेश किया गया। इस बजट को पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा था कि देश में रोजगार के मौके बढ़ते ही चले जा रहे हैं। हमारी सरकार सर्वसमावेशी विकास कर रहे हैं। भारत 2027 तक एक विकसित राज्य बन जाएगा। इस बजट के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि यह बजट सबके लिए है। 

इतना ही नहीं वित्त मंत्रालय की तरफ से मोबाइल हैंडसेट के लिए जरूरी अलग-अलग पार्ट्स पर लगने वाले आयात शुल्क में 5 प्रतिशत की कटौती कर दी है। जो देश के इलेक्ट्रोनिक बिज़नेस से जुड़े सभी लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। इससे आने वाले समय में स्मार्ट मोबाइल हैंडसेट के दामों में कमी देखने को मिल सकती है। इन सभी पर 15 फीसदी की जगह 10 फीसदी आयात शुल्क लगेगा। इसको लेकर कोई तारीख अभी नहीं बताई गई है।

बजट में क्या है खास?

बजट को लेकर वित्त मंत्रालय ने अपनी बात रखते हुए कहा- इनकम टैक्स में कोई बदलाव नहीं। 1 करोड़ टैक्स पेयर्स को मिलेगा फायदा। कृषि जलवायु क्षेत्रों में विभिन्न फसलों पर नैनो डीएपी का प्रयोग किया जाएगा। यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और आराम के लिए 40,000 सामान्य रेलवे बोगियों को वंदे भारत मानकों में परिवर्तित किया जाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना में दो करोड़ घर और बनेंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अगले 5 साल में ग्रामीण इलाकों में दो करोड़ और घर बनाए जाएंगे। इतना ही नहीं सरकार ने हर महीने 300 यूनिट फ्री बिजली देनें की भी घोषणा की है। जो आम जनता के लिए एक राहत की खबर है। सरकार कौशल विकास पर भी ध्यान केन्द्रित कर रही है। साथ ही सरकार की कृषि क्षेत्र पर भी ध्यान केन्द्रित कर रही है।

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.