Story Content
भारत में सबसे ज्यादा कोरोना के केस इस वक़्त केरल से ही आ रहे हैं, फिर भी देश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर अब धीरे-धीरे कम हो रहा है, हालांकि देश में कोविड की संभावित तीसरी लहर की आशंका को लेकर तमाम तरह के एहतियात बरते जा रहे हैं. भारत में फिलहाल कोरोना रोधी तीन वैक्सीन का इस्तेमाल किया जा रहा है. इनमें भारत बायोटेक की कोवैक्सिन, सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड और रूस की स्पुतनिक V शामिल है.
आपको बता दें इन सबके बीच सूत्रों के हवाले से ANI ने खबर दी है कि भारत बायोटेक की वैक्सीन Covaxin को इस हफ्ते WHO यानी विश्व स्वास्थ्य संगठन की इजाजत मिल सकती है.केरल में पिछले 24 घंटे में कोविड के 20,240 नए मामले आए जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 43 लाख 75 हजार 431 हो गई.
वहीं संक्रमण से और 67 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 22,551 हो गई है. 24 घंटे के दौरान 1 लाख 15 हजार 575 नमूनों की जांच के बाद संक्रमण दर 17.51 फीसदी दर्ज की गई. स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर कुल 41 लाख 30 हजार 65 हो गई है और उपचाराधीन रोगियों की संख्या 2,22,255 है.




Comments
Add a Comment:
No comments available.