Story Content
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के चलते 3 दिन के लिए अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश के मैदानी व मध्य पर्वतीय भागों में 18 और 19 जुलाई को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. साथ ही 15 से 17 जुलाई तक येलो अलर्ट जारी किया है और 21 जुलाई तक मौसम साफ रहने का अनुमान लगाया गया है. विभाग ने ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिले के लिए ऑरेंज-येलो अलर्ट जारी कर दिया है.
कुल्लू: भारी बारिश के बाद नाले में आई बाढ़
कुल्लू जिले में बारिश का ख़तरनाक कहर देखने को मिला है. सैंज में भारी बारिश के बाद बाढ़ आ गई. कुल्लू जिले में भारी बारिश से सब कुछ उथल पुथल हो गया है. बाढ़ के बाद फिलहाल सड़कें खोलने का काम शुरू हो गया है.
बताया जा रहा है की कुल्लू के सैंज में रात करीब 3 बजे बाढ़ आने से सब तहस नहस होने की कगार पर आ गया. घटना में जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है लेकिन फसल को नुकसान हुआ है. गांव के पांच घरों में नाले का मलबा घुस गया है.




Comments
Add a Comment:
No comments available.