Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

फिल्म स्पाइडर-मैन: नो वे होम का टीजर रिलीज

हॉलीवुड की मशहूर फिल्म स्पाइडर-मैन: नो वे होम (Spider-Man: No Way Home) का दमदार ट्रेलर अब से कुछ देर पहले यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है

Advertisement
Instafeed.org

By Skandita | खबरें - 24 August 2021

अभी हाल ही में हॉलीवुड की मशहूर फिल्म स्पाइडर-मैन: नो वे होम (Spider-Man: No Way Home) का दमदार ट्रेलर अब से कुछ देर पहले यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है. अभी कुछ दिनों पहले ही ये ट्रेलर सोशल मीडिया पर लीक हुआ था. लेकिन अब फिल्म के मेकर्स ने इसे ऑफिशियल तौर पर यूट्यूब पर रिलीज किया है. जहां इस बार ये फिल्म और भी ज्यादा दमदार होने वाली है,  इस फिल्म में हमें  स्पाइडर मैन के अलावा डॉक्टर स्ट्रेंज (Doctor Strange) भी नजर आने वाले हैं. फिल्म की पिछली कुछ कड़ियों में दिखाया गया था कि स्पाइडर मैन लगातार मुश्किलों में फंसता जा रहा है, जहां उसके करीब के सारे लोग उसके दुश्मनों में बदलते जा रहे हैं. इस ट्रेलर में भी हमें वही नजर आ रहा है.



आपको बता दें इस ट्रेलर में यह  बात पूरी तरह से साफ हो चुकी है कि इस फिल्म की कहानी भी वहीं से शुरू होती है जहां स्पाइडर-मैन: फार फ्रॉम होम (Spider-Man: Far From Home) खत्म हुई थी. इस कहानी में भी उसी तरह का रोमांच देखने को मिलने वाला है क्योंकि अब पिटर पार्कर को पूरी दुनिया पहचान चुकी है, जहां सभी जानते हैं कि पिटर की वजह से उनकी जिंदगी में दिक्कतें बढ़ गई हैं.


ट्रेलर में हमें देखने को मिलता है कि पिटर अपने दुश्मन डॉक्टर स्ट्रेंज की मदद से दुनिया को ये बात भुलवाना चाहता है कि वही पिटर पार्कर है. लेकिन जब ये काम हो रहा होता है. उसी वक्त एक धमाका होता है और फिल्म में ट्विस्ट वही से आता है. स्पाइडर-मैन सीरीज के फैंस के लिए ये फिल्म बहुत खास होने वाली है, क्योंकि इस बार फिल्म में तगड़ा एक्शन होने वाला है.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.