राजस्थान की गर्मी में बीएसएफ के जवानों ने रेत में सेकें पापड़

मरुधरा में रेत के टीले इतने गर्म होने लगे हैं. इससे अंदाजा लगया जा सकता है कि ये जवान किन परिस्थितियों में देश की सुरक्षा कर रहे हैं.

  • 609
  • 0

राजस्थान में चिलचिलाती गर्मी सितम ढा रही है. मरुधरा में रेत के टीले इतने गर्म होने लगे हैं कि उन पर पापड़ सेका जा सकता है. पश्चिमी राजस्थान में 45 से 47 डिग्री तापमान है.. 45 से 47 डिग्री तापमान के बीच भारत-पाकिस्तान के बॉर्डर पर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों ने बालू में पापड़ सेक कर दिखाए हैं.

यह भी पढ़ें :  Dada Saheb Phalke Film Festival 2022: 'जय भीम' बनी बेस्ट फिल्म

आपको बता दें कि मरुधरा में रेत के टीले इतने गर्म होने लगे हैं. इससे अंदाजा लगया जा सकता है कि ये जवान किन परिस्थितियों में देश की सुरक्षा कर रहे हैं. और कैसे सुरक्षा के मोर्चे पर डटे हैं. बालू पर पापड़ सेकने का यह वीडियो वायरल हो रहा है. बीएसएफ का जवान विपरीत परिस्थितियों में कैसे अड़ा रहता है, कैसे डट कर लड़ता है.

राजस्थान में बड़ती गर्मी के बीच जवानों ने तपती रेत पर सेका पापड़ जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है.


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT