तूफान ने मचाई तबाही, बिहार में पड़ा सबसे ज्यादा असर

लगभग 16 जिलों से ऐसी खबर सामने आई है, जहां ये हादसा हुआ है. सबसे अधिक मामले भागलपूर से सात और मुजफ्फरपूर से छह लोगों की जान जाने की खबर आई है.

  • 644
  • 0

कल के आए तूफान ने तबाही मचा कर रख दिया और इसका सबसे बुरा असर बिहार में देखने को मिला. वहां तूफान के साथ-साथ आसमान में चमकने वाली बिजली के गिरने की वजह से लगभग 27-30 लोगों की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें:- मौसम की वजह से रोकी चारधाम की यात्रा, यमुनोत्री हाईवे की सुरक्षा दीवार गिरी, फंसे हजारों तीर्थयात्री

लगभग 16 जिलों से ऐसी खबर सामने आई है, जहां ये हादसा हुआ है. सबसे अधिक मामले भागलपूर से सात और मुजफ्फरपूर से छह लोगों की जान जाने की खबर आई है. इसके अलावा वैशाली और मुंगेर में 2-2 लोगों के मौत हौने की खबर सामने आई है. बाकी बचे बांका, जमुई, कटिहार, किशनगंज, जहानाबाद, सारण, नालंदा और बेगुसराय से 1-1 लोग के मौत होने की खबर आई है. हालांकि कई लोग बिजली गिरने की वजह से इसकी चपेट में आकर घायल भी हुए है, जो फिलहाल जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे है. 

ये भी पढ़ें:- CNG Price: 2 रुपए प्रति किलो महंगी, जानिए नए रेट

इसके अलावा कई जगह ट्रेन का परिचालन भी प्रभावित हुआ है. खगड़िया में तुफान की वजह से रेलवे का ओवरहेड वायर गया और इस वजह से कई ट्रेन का आवा-गमन बाधित हुआ. 

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT