Story Content
कथित भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी और अभद्र महिला वकील के बाद अब एक थप्पड़ मारने वाली महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो नोएडा की क्लियो काउंटी सोसायटी का बताया जा रहा है, जिसमें एक महिला गार्ड को थप्पड़ मारती नजर आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार महिला पेशे से प्रोफेसर है. इस मामले में गार्ड की ओर से पुलिस में शिकायत भी की गई थी, लेकिन 151 में सिर्फ महिला का ही चालान किया गया और मामले में दण्ड से मुक्ति मिल गई. इस घटना के बाद से पहरेदारों में भी आक्रोश है.
नोएडा की थप्पड़बाज़ महिला। महिला द्वारा गार्ड से बदसलूकी का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल। वीडियो में एक महिला गार्ड को थप्पड़ मारती दिख रही। pic.twitter.com/qj7xgSiQMv
— Gaurav Shukla (@shuklaagaurav) September 11, 2022
गार्ड को थप्पड़ जड़े




Comments
Add a Comment:
No comments available.