Britain: उपचुनाव के दौरान मोदी की तस्वीर इस्तेमाल करने पर मचा बवाल

उपचुनाव के दौरान मोदी की तस्वीर इस्तेमाल करने पर मचा बवाल

  • 1189
  • 0

उत्तरी इंग्लैंड के वेस्ट यॉर्कशायर में बाटली और स्पेन में गुरुवार को होने वाले उपचुनाव के लिए पार्टी की प्रचार सामग्री पर नरेंद्र मोदी की तस्वीर का इस्तेमाल करते हुए देखे जाने पर प्रवासी भारतीय समूहों ने ब्रिटेन की विपक्षी लेबर पार्टी को विभाजन कारी और भारत विरोधी बता दिया है. 

जिस तस्वीर का प्रचार सामग्री में सवाल किया जा रहा है वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 2019 में जी 7 कंजरवेटीव पार्टी के नेता और पीएम बोरिस जॉनसन के साथ की तस्वीर है. इस तस्वीर के साथ टोरी सांसद के बारे में एक संदेश भी लिखा है को उन्हे बच कर रहना है.

जैसे ही टोरी सांसद रिचर्ड होल्डन ने ट्विटर पर इसकी एक तस्वीर पोस्ट की वैसे ही सोशल मीडिया पर तेजी से प्रतिक्रिया होने लगी. होल्डन ने सवाल किया गया की क्या इसका मतलब यह है को लेबर पार्टी के नेता सर किर स्टार्मर को प्रधान मंत्री मोदी की साथ हाथ मिलाते हुए नहीं देखा जाएगा ?

इस बारे में भारतीय समुदाय के संगठन कंजरवेटिव फ्रैंड्स ऑफ इंडिया ने कहा " प्रिय किर स्टार्मर, क्या आप इस प्रचार सामग्री के लिए कोई सफाई दे सकते है और स्पष्ट कर सकते हैं की क्या लेबर पार्टी का कोई भी राजनेता/प्रधानमंत्री दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के साथ कोई संबंध रखने से इंकार करेगा ?"

इस प्रचार सामग्री को ले कर लेबर पार्टी के नेताओं के बीच गुस्सा देखा जा रहा है. लेबर फ्रैंड्स ऑफ इंडिया ने इसको तत्काल प्रभाव से वापस लेने की मांग भी की है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT