बिहार में चोरों ने खोदी सुरंग, चुराया रेल का इंजन

बिहार में रेल इंजन को बोरियों में भरकर चोर चुराते थे, सुरंगों से पुर्जे ले जाते थे, कभी लोहे के पुल तो कभी सरकारी भवनों की चोरी करते थे, बिहार में ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं.

  • 522
  • 0

बिहार में रेल इंजन को बोरियों में भरकर चोर चुराते थे, सुरंगों से पुर्जे ले जाते थे, कभी लोहे के पुल तो कभी सरकारी भवनों की चोरी करते थे, बिहार में ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं. लेकिन ताजा मामला ऐसा है कि सुनकर कोई भी दंग रह जाएगा. इस बार सुरंग खोदकर चोरों ने रेलवे इंजन (Train Engine Stolen In Bihar) चुरा लिया है. मामला तब सामने आया जब चोरी हुए इंजन के पुर्जे मुजफ्फरपुर में बरामद किए गए.

इंजन के पुर्जे

हाल ही में बेगूसराय जिले के बरौनी स्थित गरहारा यार्ड में ट्रेन के डीजल इंजन को रिपेयरिंग के लिए लाया गया था. पिछले हफ्ते चोरों के एक गिरोह ने इस इंजन को यार्ड से ही चुरा लिया था. चोर इंजन के पुर्जे उठा ले गए. पुलिस को सूचना मिली और जांच शुरू की. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. उनसे मिली सूचना के आधार पर अधिकारियों ने मुजफ्फरपुर की प्रभात कॉलोनी स्थित कबाड़ के गोदाम में छापेमारी की. इस दौरान 13 बोरियों में बंद इंजन के कुछ पुर्जे बरामद किए गए.

बड़ी चोरी की घटना

मिली जानकारी के अनुसार हाल ही में बिहार के अररिया जिले में इंजन चोरी से भी बड़ी चोरी की घटना हुई है. अररिया में सीताधार नदी पर बने लोहे के पुल को चोरों के गिरोह ने तोड़ डाला. रेलवे ने स्थानीय पुलिस से मामले में प्राथमिकी दर्ज करने और पुल के शेष हिस्से की सुरक्षा के लिए एक कांस्टेबल तैनात करने को कहा है.


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT