Story Content
आए दिन चोरी की घटनाएं तो हम सुनते ही रहते हैं लेकिन चोरों के हौसले अब इतने बुलंद हो गए हैं कि, आम जनता के घरों के अलावा अब सेलेब्रिटीज़ के सीसीटीवी कैमरा लगे घरों में भी चोरी की घटना को अंजाम देने लगे हैं. हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस अलंकृता सहाय के घर तीन नकाबपोश बदमाशों ने चाकू की नोक पर परिजनों को बंधक बनाकर लाखों रूपए की लूट को अंजाम दिया है. आपको बता दें कि तीनों बदमाश एक्ट्रेस अलंकृता के घर से करीब 6.5 लाख रूपये लेकर गए हैं. ये वारदात चंडीगढ़ सेक्टर- 27 की है. जहां मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे चोरी की घटना को अंजाम दिया है.
जांच में जुटी पुलिस
आपको बता दें बेखौफ बदमाशों ने घरवालों को बंधक बनाकर करीब दो घंटे तक घर में उत्पात मचाया और पैसे चुराकर बालकनी से फरार हो गए. इन तीनों अज्ञात नकाबपोश के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज हासिल कर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.




Comments
Add a Comment:
No comments available.