Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

पीएम मोदी का महिलाओं को तोहफा, महिलाओं के लिए 1625 करोड़ की राशि जारी

देश के पीएम नरेंद्र मोदी इस बार रक्षाबंधन से पहले महिलाओं को भेंट देंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आत्मनिर्भर नारी-शक्ति कार्यक्रम में हिस्सा लिया

Advertisement
Instafeed.org

By Skandita | खबरें - 12 August 2021

देश के पीएम नरेंद्र मोदी इस बार रक्षाबंधन से पहले महिलाओं को भेंट देंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आत्मनिर्भर नारी-शक्ति कार्यक्रम  में हिस्सा लिया. इस खास मौके पर पीएम ने महिला उद्यमियों के लिए 1625 करोड़ की राशि जारी की है. मोदी महिलाओं को सौगात देना चाहते हैं. इस खास मौके पर पीएम मोदी ने दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़े महिला स्व-सहायता समूहों की महिला सदस्यों से बातचीत किया. उसके बाद में पीएम ने देश को संबोधित किया. 


नरेंद्र मोदी का कहना है कि कोरोना में जिस प्रकार से देश की बहनों ने खुद सहायता समूहों के माध्यम से देश के लोगों की सेवा की है वो अभूतपूर्व है. फिर चाहे वो मास्क बनाना  हो  या  सेनेटाइजर बनाना हो, जरूरतमंदों तक खाना पहुंचाना हो यह फिर जागरूकता का काम हो, हर प्रकार से आपकी सखी समूहों का योगदान अतुलनीय रहा है.


मोदी ने बोला कि महिलाओं में उद्यमशीलता (entrepreneurship) का दायरा बढ़ाने के लिए, आत्मनिर्भर भारत के संकल्प में अधिक भागीदारी के लिए आज बड़ी आर्थिक (financial) मदद जारी की गई है. फूड प्रोसेसिंग से जुड़े उद्यम हो, महिला किसान उत्पादक संघ हो या फिर दूसरे खुद सहायता समूह, देश की बहनों के ऐसे लाखों समूहों के लिए 1600 करोड़ रुपये से अधिक राशि भेजी गई है.


नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहले अधिकांश महिलाएं पैसे को रसोई के डिब्बे में रखती थीं, लेकिन जब हमारी सरकार आई तो हमने देखा कि देश की करोड़ों बहनें ऐसी थी, जिनके पास बैंक खाता तक नहीं था, जो बैंक की दुनिया से बहुत दूर थीं. उनके लिए सरकार ने सबसे पहले जनधन खाते खोलने का बहुत बड़ा अभियान शुरू किया था.  नरेंद्र मोदी ने बोला कि 42 करोड़ से अधिक जन धन बैंक खाते हैं, जिनमें से 55 फीसदी महिलाओं के पास हैं. इन खातों में हजारों करोड़ हैं.  हमने न सिर्फ बैंक खाते खोले, बल्कि कर्ज भी आसान किया

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.