कुमार विश्वास को बड़ी राहत, यूपी सरकार ने वापस लिए कुमार विश्वास पर दर्ज मुकदमे

अमेठी से राहुल गांधी के खिलाफ आम आदमी पार्टी से प्रत्याशी के रूप में लोकसभा चुनाव लड़ने वाले फेमस कवि कुमार विश्वास पर दर्ज तीन मुकदमे वापस होंगे.

  • 730
  • 0

मशहूर कवि कुमार विश्वास को बड़ी राहत मिल गयी है. बता दें साल 2014 में अमेठी से राहुल गांधी के खिलाफ आम आदमी पार्टी से प्रत्याशी के रूप में लोकसभा चुनाव लड़ने वाले फेमस कवि कुमार विश्वास पर दर्ज तीन मुकदमे वापस होंगे. शासन की मांग पर अमेठी पुलिस ने कुमार विश्वास पर दर्ज मुकदमे से जुड़ी सभी फाइलें शासन को भेज दी हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि राज्यपाल पहले ही इस पर अपनी सहमति दे चुकी हैं.



आपको बता दें फेमस कवि कुमार विश्वास ने साल 2014 के लोकसभा चुनाव में अमेठी से राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ा था. लोकसभा चुनाव के दौरान पुलिस ने कुमार विश्वास के साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन, सड़क जाम करने व उपद्रव करने के तीन अलग-अलग केस दर्ज कराए थे, ये सभी केस गौरीगंज कोतवाली में दर्ज हुए थे. दर्ज मुकदमों की अपराध संख्या 364, 367 व 389 में थी.



25 मई 2018 को अमेठी के तत्कालीन डीएम ने कुमार विश्वास आदि के विरुद्ध दर्ज मुकदमों की वापसी के संबंध में शासन को पत्र भेजा था. इसी पत्र पर शासन ने राज्यपाल से अनुमति मांगी थी. पिछले दिनों राज्यपाल ने मुक़दमे वापस लेने पर अपनी सहमति दी थी. राज्यपाल की अनुमति मिलने के बाद न्याय विभाग के अनुसचिव अरुण कुमार ने डीएम अमेठी को पत्र भेजा है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT