Story Content
भारत और पाकिस्तान के बीच का तनाव बढ़ता ही जा रहा है। इन सबके बीच पाकिस्तान से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। पाकिस्तान के लाहौर के वॉल्टन, गोपाल नगर और नसराबाद इलाकों में आज कई धमाके हुए। Reuters के मुताबिक, लगातार तीन धमाके हुए हैं, जिसके चलते लोगों के बीच डर का माहौल बना हुआ है। फिलहाल इसको लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। रिपोर्ट में ये बात सामने आई है कि धमाके की आवाज काफी तेज थी, कम से कम तीन किलोमीटर दूर तक उसकी आवाज सुनाई दी थी। ये धमाका गुलमर्ग का इलाका है और सेना के आवासीय परिसर यहां से करीब है।
वहीं, मंगलवार की देर रात को भारत की तरफ से ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया था, जिसके चलते 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का बदला लेने के लिए पीओके और पंजाब में 9 आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया। इस हमले में करीब 26 लोग मारे गए थे। इस घटना का बदला लेते हुए पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास स्थित गांवों को निशाना बनाकर भारी गोलाबारी की और मोर्टार गोले दागे जिसमें चार बच्चों और एक सैनिक सहित कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि 57 अन्य घायल हो गए।
भारत-पाकिस्तान के लिए ट्रंप का खास संदेश
इसके अलावा ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मीडिया से बात करते हुए नजर आए। उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा, “मैं चाहता हूं कि दोनों देश अब रुक जाए। मैं उम्मीद करता हूं कि दोनों देश अब अपनी कार्रवाई रोक देंगे। भारत ने पाकिस्तान के साथ जैसे को तैसा किया है। मेरे दोनों देशों से अच्छे संबंध हैं और अगर मैं दोनों की मदद के लिए कुछ कर सकता हूं, तो मैं ज़रूर करूंगा।”




Comments
Add a Comment:
No comments available.