Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

संसद में आईटी मंत्री से बदसलूकी करने पर TMC के राज्यसभा सांसद शांतनु सेन सस्पेंड

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि विपक्ष सड़क पर सिर फोड़ता है और सदन में कागज फाड़ता है.

Advertisement
Instafeed.org

By Mrigendra | खबरें - 23 July 2021

टीएमसी सांसद शांतनु सेन की बदसलूकी पर इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि टीएमसी की बंगाल में हिंसा की संस्कृति है और वो ही संस्कृति वो संसद में लाने की कोशिश कर रहे हैं. राज्‍यसभा में आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) से बदसलूकी करने के मामले में टीएमसी सांसद शांतनु सेन (Shantanu Sen) को राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया है. शुक्रवार को सदन में प्रस्ताव पारित होने के बाद राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि सांसद शांतनु सेन को इस बाकी बचे पूरे सत्र के लिए सस्पेंड किया जाता है.

टीएमसी सांसद शांतनु सेन की बदसलूकी पर इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि टीएमसी की बंगाल में हिंसा की संस्कृति है और वो ही संस्कृति वो संसद में लाने की कोशिश कर रहे हैं. तृणमूल कांग्रेस ने बंगाल में बीजेपी के कार्यक​र्ताओं पर जिस तरह की हिंसा की है, उसी संस्कृति को आज वो संसद में ला रहे हैं.


विपक्ष सड़क पर सिर फोड़ता है और सदन में कागज फाड़ता है- अनुराग ठाकुर

वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि विपक्ष सड़क पर सिर फोड़ता है और सदन में कागज फाड़ता है. सवाल उठाते हैं, लेकिन जवाब सुनने को तैयार नहीं होते. साथ ही कहा कि कल की घटना लोकतंत्र को शर्मसार करती है. इसके अलावा पूछा कि विपक्ष चर्चा से क्यों भाग रहा है.

राज्‍यसभा में गुरुवार को सूचना तकनीकी मंत्री अश्विनी वैष्णव जब पेगासस पर स्टेटमेंट देने के लिए खड़े हुए तो टीएमसी के सांसद शांतनु सेन ने उनके हाथ से पेपर छीनकर फाड़ा और उपसभापति की तरफ उछाल दिया, जिसके बाद सदन में जमकर हंगामा हुआ. मामला इस कदम बिगड़ गया कि सासंदों को रोकने के लिए सदन में तैनात मार्शलों को भी दखल देना पड़ा.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.