Story Content
सिद्धार्थ शुक्ला की पॉस्टमार्टम रिपोर्ट की कॉपी मुंबई पुलिस को दे दी गई है. जानकारी के मुताबिक कल रात 8 बजे तक सिद्धार्थ शुक्ला के पॉस्टमार्टम की प्रक्रिया चली थी. पॉस्टमार्टम की रिपोर्टस मिलने के बाद पुलिस प्रशासन की अब तक कोइ प्रतिक्रिया नहीं रही है. लेकिन ऊपरी जानकारी के मुताबिक शरीर पर कैसा भी बाहरी प्रहार नहीं किया गया है. जिसका मतलब सिद्धार्थ के शरीर पर कोइ भी ऊपरी चोट या घाव के निशान नहीं देखे गए. वहीं इस मामले में cause of death अभी तक स्पष्ट नहीं किया गया है. जल्द ही आधिकारी cause of death का भी पुष्टीकरण करेंगे. जिसमें ये जानकारी मिलेगी कि क्या सिद्धार्थ शुक्ला के शरीर में किसी प्रकार के कैमिकल मिले थे या फिर कुछ उन्हें रिएक्शन कर गया. पॉस्टमार्टम के बाद सिद्धार्थ शुक्ला के पार्थिव शरीर को परिजन आज सुबह अस्पताल से घर ले गए हैं. मुंबई के ओशविरा शमशान में आज दोपहर 1 बजे सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया की जाएगी . उस से पहले घर में शांती पाठ रखा जाएगा, सिद्धार्थ शुक्ला के परिजन ब्रह्मकुमारी में आस्था रखते हैं. ब्रह्मकुमारी एक सोच है जिसके मुताबिक शरीर साथ छोड़ जाता है पर आत्माएं साथ रहती है.




Comments
Add a Comment:
No comments available.