अमेरिका के जंगलों में पायी गयी विचित्र लोमड़ी

आज आपको बतायेंगे जंगल की सबसे सुंदर और चालाक जीव लोमड़ी के बारे में, वैसे तो लोमड़ी की बहुत सी प्रजातियाँ पायी जाती है.

  • 1081
  • 0

आज आपको बतायेंगे जंगल की सबसे सुंदर और चालाक जीव लोमड़ी के बारे में, वैसे तो लोमड़ी की बहुत सी प्रजातियाँ पायी जाती है. इनमें अत्यंत विचित्र और दुर्लभ लोमड़ी मिली है कनाडा के जंगलों में रहने वाली लोमड़ी. जैव एक्सपर्टस के हिसाब से इस लोमड़ी के अनोखे रंगों के वजह से इसे लिमैनिस्टिक लोमड़ी कहते हैं. इनको आम भाषा में क्रासफाक्स के नाम से जाना जाता है. इनमें काले और भूरे रंग की विविधता देखने को मिलती है.


ये भी पढ़े : CM अशोक गहलोत को हुआ कोरोना, जानिए पूरा मामला


ये आजकल आसानी से दिखती भी नही हैं। ये पूर्वकाल में एकदम अलग दिखती थी. जंगली जानवरों के एक्सपर्टस के बताये अनुसार ये खूबसूरत लोमड़ीयाँ नार्थ अमरिका में काफी ज्यादा मात्रा में पाई जाती थीं. शिकार होने के कारण इनकी संख्या आज बहुत कम हो गई हैं. कह सकते हैं विलुप्त की कगार पर हैं. ये कुछ केसेज में रेडफाक्स के समान होती हैं. लेकिन इनकी पूंछें कुछ ज्यादा लंबी और घनी होती हैं. इसीलिये इनका नाम क्रासफाक्स पड़ा.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT