Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

टीटीई ने मांगी टिकट तो महिला करने लगी गाली-गलौज, बोली- टुकड़े-टुकड़े करके फेंक दूंगी

एक बुर्कानशी महिला ने बिना टिकट सेकंड एसी कोच में सफर करते हुए टीटीई, रेलवे स्टाफ और आरपीएफ के साथ बदतमीजी की। इतना ही नहीं महिला ने उन्हें टुकड़े-टुकड़े करके फेंकने की धमकी भी दी।

Advertisement
Image Credit: बुर्कानशी महिला
Instafeed.org

By Taniya Singh | Delhi, Delhi | खबरें - 10 April 2025

एक बुर्कानशी महिला ने बिना टिकट सेकंड एसी कोच में सफर करते हुए टीटीई, रेलवे स्टाफ और आरपीएफ के साथ बदतमीजी की। इतना ही नहीं महिला ने उन्हें टुकड़े-टुकड़े करके फेंकने की धमकी भी दी। इस मामले में आरपीएफ ने अकोला और शेगांव स्टेशनों पर कार्रवाई करते हुए महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। ये मामला 7 अप्रैल 2025 विदर्भ सुपर फास्ट एक्सप्रेस का बताया जा रहा है। 


दरअसल डीएससीआर भुसावल से आरपीएफ अकोला को इस बात की जानकारी मिती थी कि कोच ए1 में ऑन ड्यूटी टीटीई को मदद चाहिए। इस बात की जानकारी सीटी अमोल कुकडेकर ने प्लेटफॉर्म स्टाफ कांस्टेबल वाद्य और ट्रेन में एस्कॉर्टिंग ड्यूटी पर मौजूद एएसआई चांदुरकर को दी। जब ट्रेन रात के वक्त अकोला स्टेशन पर पहुंची तब जाकर उन्होंने कोच की जांच शुरू की। इसके बाद ये बात सामने आई कि धामणगांव से सवार एक महिला सीट नंबर 49 पर बैठी थी। जब उससे टिकट मांगी गई तो उसने दिखाने से मना कर दिया। साथ ही बर्थ खाली करने से इनकार करते हुए। गाली गलौज भी करना शुरू कर दी।

महिला के ऊपर की गई सख्त कार्रवाई

महिला को एएसआई चांदुरकर, स्टाफ और टीटीई ने समझाने की भी कोशिश की,लेकिन वह नहीं मानी। उस वक्त कोई महिला स्टाफ वहां पर मौजूद नहीं थी। ऐसे में बिना देरी करें डीएससीआर भुसावल को सूचित करते हुए शेगांव में महिला स्टाफ की व्यवस्था करने की बात कही। आरपीएफ ने बताया कि महिला ने टीटीई और स्टाफ के साथ गलत भाषा का इस्तेमाल किया। अकोल स्टेशन पर महिला के खिलाफ प्रारंभिक कार्रवाई की गई।

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.