Story Content
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में आज शाम छह बजे फेरबदल किया जाएगा. वहीं कैबिनेट विस्तार की खबरों के बीच मौजूदा मंत्रियों के इस्तीफे की खबरें आ रही हैं. इसी बीच खबर आ रही है कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हर्षवर्धन ने भी मोदी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है. हर्षवर्धन वर्तमान में दिल्ली के चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं.
इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने मंत्री पद के कई बड़े चेहरों से अपने आधिकारिक आवास पर मुलाकात की. इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा भी वहां मौजूद थे. ऐसा माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार में नए चेहरों को जगह मिल सकती है.




Comments
Add a Comment:
No comments available.