शख्स में पाया गया अनोखा ब्लड ग्रुप, सिर्फ दुनिया में 10 लोग ही ऐसे मौजूद

यह भारत का पहला व्यक्ति है, जिसमें एक अनोखा ब्लड ग्रुप पाया गया है. इस रेयर ब्लड ग्रुप का नाम EMM नेगेटिव है. देश में इस ब्लड ग्रुप का पहला व्यक्ति मिलने के बाद डॉक्टर भी हैरान हैं.

  • 717
  • 0

यह भारत का पहला व्यक्ति है, जिसमें एक अनोखा ब्लड ग्रुप पाया गया है. इस रेयर ब्लड ग्रुप का नाम EMM नेगेटिव है. देश में इस ब्लड ग्रुप का पहला व्यक्ति मिलने के बाद डॉक्टर भी हैरान हैं.

अनोखा और दुर्लभ ब्लड ग्रुप
आपने आज तक A, B, O और AB जैसे ब्लड ग्रुप का नाम तो सुना ही होगा. लेकिन देश में एक रेयर ब्लड ग्रुप वाला शख्स मिला है. आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया में इस ब्लड ग्रुप के सिर्फ 10 लोग ही मौजूद हैं. यह भारत का पहला व्यक्ति है, जिसमें एक अनोखा ब्लड ग्रुप पाया गया है. इस रेयर ब्लड ग्रुप का नाम EMM नेगेटिव है. देश में इस ब्लड ग्रुप का पहला व्यक्ति मिलने के बाद डॉक्टर भी हैरान हैं.

EMM नेगेटिव ब्लड ग्रुप
यह अनोखा और दुर्लभ ब्लड ग्रुप गुजरात के राजकोट में रहने वाले 65 वर्षीय व्यक्ति में पाया गया है. शख्स दिल की बीमारी से पीड़ित है, जब उसका ब्लड टेस्ट कराया गया तो उसके ब्लड ग्रुप का पता चला. यह सोचकर आश्चर्य होता है कि पहले दुनिया में केवल 9 लोग थे जिनका EMM नेगेटिव ब्लड ग्रुप था. यह जानकर हैरानी होगी कि किसी व्यक्ति के शरीर में कई तरह की रक्त प्रणालियां होती हैं. कुछ ए हैं, कुछ बी हैं, कुछ ओ हैं, कुछ आरएच हैं और कुछ डफी हैं. ये सभी सामान्य ब्लड ग्रुप हैं.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT