यूपी चुनाव: प्रियंका गांधी ने जारी किया कांग्रेस का महिला घोषणा पत्र, किया स्मार्टफोन देने का वादा

यूपी चुनाव के चलते कांग्रेस महासचिव सोनिया गांधी ने महिलाओं के लिए पार्टी का अलग घोषणा पत्र जारी किया है. इसे शक्ति विधान नाम दिया गया है. जानिए उसके बारे में यहां सारी बातें.

  • 679
  • 0

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आने वाले यूपी चुनाव को लेकर जबरदस्त तरीके से तैयारी करने में जुटी हुई है. उन्होंने इसके चलते महिलाओं के लिए पार्टी का अलग घोषणा पत्र जारी किया है. इसे शक्ति विधान नाम दिया गया है. लखनऊ में मौजूद पार्टी ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते वक्त प्रियंका गांधी ने कहा कि हमने एक महिला घोषणा पत्र बनाया है, जिसके अंदर हम ये कहना चाहते हैं कि हम महिलाओं को सचमुच सशक्त बनाना चाहते हैं. इसके लिए हमें एक ऐसा वातावरण बनाना पड़ेगा जहां महिलाओं की अभिव्यक्ति बंधनों को तोड़ सके. 

प्रियंका गांधी ने यूपी में कांग्रेस की सरकार बनने पर 12वीं छात्राओं को स्मार्ट फोन और ग्रैजुएशन पास करने वाली छात्राओं को स्कूटी देने का वादा किया गया है. उन्होंने ये तक कहा कि गरीब महिलाओं को फ्री इंटरनेट दिया जाएगा. इतना ही नहीं हर साल तीन गैस सिलेंडर मुफ्त में दिए जाएंगे. प्रियंका गांधी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि राजनीति में हम 40 प्रतिशत हिस्सेदारी से शुरू कर रहे हैं. हम चाहते हैं कि ये एक दिन 50 प्रतिशत बने. कामकाजी महिलाओं के लिए 25 शहरों में सुरक्षित  और नवीनतम सुविधाओं वाले छात्रावास बनाए जाएंगे, मनरेगा में महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी. 

महिलाओं और लड़कियों को मजबूत बनाने की पहल 

सोनिया गांधी ने ये भी कहा कि हमने महिला घोषणापत्र को छह हिस्सों में बांटा है. स्वाभिमान, स्वावलंबन, शिक्षा, सम्मान, सुरक्षा और सेहत. हमने घोषणापत्र में ये घोषणा की है कि नए सरकारी पदों में आरक्षण प्रावधानों के मुताबिक 40 प्रतिशत महिलाओं की नियुक्ति होगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रियंका गांधी लंबे वक्त से यूपी में कांग्रेस को वापस से ट्रैक में लाने पर लगी हुई है. बीते दिनों उन्होंने ये घोषणा की थी कांग्रेस 40 प्रतिशत टिकट महिलाओं को देगी. उन्होंने नारा दिया है कि लड़की हूं लड़ सकती हूं.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT