Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

यूपी बोर्ड 10वीं में सीतापुर की प्रियांशी,12वीं में महोबा के शुभ छाबड़ा ने किया टॉप

दशवीं में टॉप करने वाली छात्रा प्रियांशी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उन्होंने परीक्षाओं में बहुत मेहनत की थी और उन्हें पूरी उम्मीद थी कि रिजल्ट बहुत अच्छा रहेगा.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 25 April 2023

उत्तर प्रदेश दशवीं और बारहवीं के छात्र और छात्राओं के रिजल्ट घोषित हो चुके हैं. इनमें 10 दसवीं की परीक्षा में सीतापुर की बेटी प्रियांशी ने पूरे यूपी में टॉप किया है. प्रियांशी को 600 में से कुल 590 अंक प्राप्त हुए हैं. प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने के बाद पूरे परिवार में खुशी का माहौल है. उनके बाद कुशाग्र पांडेय को 97.83% और अयोध्या की मिसखत नूर को भी 97.83% नंबर मिले हैं.

12वीं में शुभ छाबड़ा ने किया टॉप

वहीं 12वीं में महोबा के शुभ छाबड़ा ने यूपी टॉप किया है. शुभ ने 500 में से 489 अंक हासिल किए. जबकि जसवंतनगर के चौधरी सुघर सिंह इंटर कालेज की छात्रा अनामिका ने 97.20 प्रतिशत अंक पाकर प्रदेश की मैरिट में दूसरा स्थान पाया है. प्रयागराज में शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके रिजल्ट अनाउंस किया. 

परीक्षा के लिए बहुत मेहनत की थी: प्रियांशी 

दशवीं में टॉप करने वाली छात्रा प्रियांशी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उन्होंने परीक्षाओं में बहुत मेहनत की थी और उन्हें पूरी उम्मीद थी कि रिजल्ट बहुत अच्छा रहेगा. उन्हें जैसी उम्मीद थी नतीजे भी एकदम वही रहे हैं. बता दें कि इस बार 89.78 प्रतिशत हाई स्कूल का और इंटर का 75.52 प्रतिशत रिजल्ट रहा है. 

58 लाख छात्रों ने दी थी परीक्षा

बता दें इस साल, उत्तर प्रदेश बोर्ड से कक्षा 10 और 12 परीक्षाओं के लिए 58 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए हैं. मूल्यांकन के लिए राज्य में 258 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए थे. मूल्यांकन की समुचित मॉनिटरिंग के लिए जिला एवं राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम से सभी केंद्रों पर सतत मॉनिटरिंग की भी व्यवस्था की गई थी.



Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.