UP Election 2022: सातवें चरण का मतदान आज समाप्त, जानिए पांच राज्यों के एग्जिट पोल

उत्तर प्रदेश में आज मतदान का सातवां और आखिरी चरण समाप्त हो चुका है. अब रुख करेंगे नतीजों की ओर जहां हम आपको बताएंगे सटीक एग्जिट पोल. इससे पहले भी हुए चुनावों का नतीजा आप तक पहुंचाया गया था.

  • 660
  • 0

उत्तर प्रदेश में आज मतदान का सातवां और आखिरी चरण समाप्त हो चुका है. अब रुख करेंगे नतीजों की ओर जहां हम आपको बताएंगे सटीक एग्जिट पोल. इससे पहले भी हुए चुनावों का नतीजा आप तक पहुंचाया गया था.

यह भी पढ़ें:निजी मेडिकल कॉलेजों में अब सरकारी कॉलेज जीतनी फीस

सातवें चरण का मतदान आज समाप्त

उत्तर प्रदेश में सातवें व आखिरी फेज की 54 सीटों पर आज सोमवार को वोटिंग हो रही है. 7वें  चरण में शाम 5 बजे तक 54.18% मतदान हुआ है. सातवें चरण के साथ आज मतदान समाप्त हो चुका है. यूपी, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में देखना है की किसकी सरकार बनने जा रही है इसका खुलासा तो 10 मार्च को मतगणना के बाद ही मिलेगा. आज एक्जिट पोल पेश किया जाएगा पांच राज्यों के चुनावी नतीजे आने से पहले राजनीति की दुनिया में हलचल मच है.

यह भी पढ़ें:बच्चन पांडे का नया गाना 'सारे बोलो बेवफा' रिलीज

यूपी में खलबली शुरू
उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव हुए हैं और आज अंतिम मतदान भी हो गया है, पहले चरण की वोटिंग जहां पश्चिमी यूपी में 10 फरवरी को हुई थी वहीं 7 मार्च को सातवें और अंतिम चरण का मतदान पूर्वांचल के इलाके में हो रहा है. आपको बता दें कि, यूपी की सत्ता पर काबिज होने के लिए बीजेपी गठबंधन, सपा गठबंधन, बसपा और कांग्रेस के बीच मुकाबला हुआ है. बीजेपी के साथ निषाद पार्टी और अपना दल हैं तो सपा के साथ आरएलडी, महान दल, सुभासपा, अपना दल का गठबंधन है. ऐसे में सभी दल सूबे में सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं, लेकिन इसी बीच सियासी जोड़तोड़ की कवायद भी शुरू हो गई है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT