UP: कई IPS अफसरों के तबादले, अमरोहा के SP बने विनीत जायसवाल

यूपी में फिर से नई सरकार बनने के बाद पहली बार CM योगी ने बड़े पैमाने पर IPS अधिकारियों का तबादला किया है. प्रदेश में करीब एक दर्जन अधिकारियों को इधर-उधर शिफ्ट किया गया है.

  • 949
  • 0

यूपी में फिर से नई सरकार बनने के बाद पहली बार CM योगी ने बड़े पैमाने पर IPS अधिकारियों का तबादला किया है. प्रदेश में करीब एक दर्जन अधिकारियों को इधर-उधर शिफ्ट किया गया है.

अमरोहा के एसपी बने विनीत जायसवाल

हाथरस के एसपी विनीत जायसवाल को अमरोहा जिले का एसपी बनाया गया है. वहीं अमरोहा की एसपी रह चुकीं पूनम को वेटिंग में रखा गया है. बलरामपुर के एसपी हेमंत कुटियाल को मुरादाबाद का एसएसपी बनाया गया है. जबकि मुरादाबाद के एसएसपी बबलू कुमार फिलहाल इंतजार कर रहे हैं.

पीएसी बरेली की 8वीं कोर के जनरल राजेश कुमार सक्सेना को बलरामपुर का एसपी बनाया गया है. रामपुर के एसपी रहे अंकित मित्तल को पीएसी बरेली की 8वीं कोर का कमांडर नियुक्त किया गया है. जबकि डीजीपी कार्यालय से जुड़े अशोक कुमार को रामपुर का एसपी बनाया गया है.

कौस्तुभ को मिली महाराजगंज की कमान

संत कबीर नगर कौस्तुभ के एसपी को महराजगंज का एसपी बनाया गया है. गोरखपुर के एसपी सोनम कुमार को संत कबीर नगर का एसपी बनाया गया है. महाराजगंज के एसपी प्रदीप गुप्ता को कानपुर नगर में 37वीं कोर पीएसी का कमांडर बनाया गया है। इस कोर में तैनात विकास कुमार वैद्य को हाथरस का एसपी बनाया गया है.

अतुल शर्मा बने चित्रकूट के एसपी

सहारनपुर ग्रामीण में एएसपी रहे अतुल शर्मा को चित्रकूट जिले में एसपी बनाया गया है. जबकि चित्रकूट जिले में एसपी रहे धवल जायसवाल को कुशीनगर जिले का एसपी बनाया गया है. कुशीनगर जिले के एसपी सचिंद्र पटेल को वहां से हटाकर वेटिंग में डाल दिया गया है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT